मां जगद्धात्री की पूजा कर मांगा आशीर्वाद(फोटो ऋषि-1,5,6)शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा (फ्लैग)पूजा एवं भोग वितरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि पर शहर के विभिन्न भागों में मां जगद्धात्री की पूजा-अर्चना की गयी. कई जगहों पर प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं तथा कई पूजा कमेटियों की ओर से इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.एग्रिको मैदान में जुटे हजारों श्रद्धालुएग्रिको जगद्धात्री पूजा कमेटी की ओर से एग्रिको मैदान में पंडाल में मां जगद्धात्री की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. महासप्तमी, महा अष्टमी एवं महानवमी की पूजा के पश्चात पुष्पांजलि हुई एवं इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से बलि प्रदान की गयी. अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. संध्या वेला में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इधर, पूजा कमेटी की ओर से बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता हुई जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. विजेताओं को 22 नवंबर को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे. 23 नवंबर संध्या तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. शुक्रवार के कार्यक्रम में कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष वाइ आनंद राव, जुगल किशोर मुखी, रूपम सेनगुप्ता, जतिन मुखर्जी, अशोक दा, राजू साई वीडियो, वीएन सरकार, विशु सूर, चंदन घोष, बच्चू, अभिजीत दास, गोपाल पाल, सुरजीत, कार्तिक आदि समेत अन्य सदस्यों ने भूमिका निभायी.चंडी बाबा मंदिर में 3500 लोगों ने किया प्रसाद ग्रहणकदमा स्थित प्रसिद्ध चंडी बाबा मंदिर में तड़के 4:30 बजे कलश यात्रा के साथ अनुष्ठानों की शुरुआत हुई, जिसमें 51 श्रद्धालु खरकई नदी का जल लेकर पूजा स्थल तक पहुंचे. प्रात: 7 बजे से गोपाल मुखोपाध्याय ने महा सप्तमी की पूजा शुरू करायी, जो 11:30 बजे तक चली. अपराह्न 2:00 बजे तक महा अष्टमी की पूजा चंडी बाबा ने संपन्न करायी. अपराह्न 3:00 से 6:00 बजे तक महानवमी की पूजा एवं कन्या पूजन का आयोजन हुआ. इस बीच दोपहर में भोग वितरण किया गया, जिसमें 3500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. अनुष्ठान में पहुंचने वालों में न्यायाधीश हरा प्रसाद चक्रवर्ती, सविता महतो, अमरप्रीत सिंह काले, महेश प्रसाद, कन्हैया उपाध्याय, रामाश्रय प्रसाद, मेनका सरदार, रोड़ेया सोरेन आदि शामिल थे. शनिवार को चंडी पाठ का आयोजन होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय आदि के पहुंचने की संभावना है.भात्री संघ ने आयोजित की जगद्धात्री पूजाभात्री संघ की ओर से कदमा पूजा मैदान में जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया गया. यहां भव्य पंडाल में स्थापित मां जगद्धात्री की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 8:30 बजे से पूजा आरंभ हुई. पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कया गया. अनुष्ठान को सफल बनाने में हाबलू मंडल, तपन सरकार, प्रशांत राय, पिनाक बापी, बापी सरकार, तनत मैती, विश्वनाथ राय, सुकुमार घोष, कृष्णा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Advertisement
मां जगद्धात्री की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
मां जगद्धात्री की पूजा कर मांगा आशीर्वाद(फोटो ऋषि-1,5,6)शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा (फ्लैग)पूजा एवं भोग वितरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि पर शहर के विभिन्न भागों में मां जगद्धात्री की पूजा-अर्चना की गयी. कई जगहों पर प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं तथा कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement