श्री भास्करन ने कहा कि अपग्रेडेड एक्जीक्यूटिव हेल्थ चेकअप में कम समय में बेहतर व विस्तृत स्वास्थ्य जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी. टीएमएच ने जमशेदपुर के नागरिकों की सहूलियत के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेक अप (पीएचसी) की सुविधा उपलब्ध कराया है, जो 23 नवंबर से शुरू होगी.
पीएचसी-टीएमएच में विभिन्न रेंज के हेल्थ पैकेज उपलब्ध होंगे. यह किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से तैयार किये गये हैं. हेल्थ चेकअप कराने वाले व्यक्ति की ओर से चुने गये पैकेज के अनुसार विस्तृत शारीरिक व स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी. अनुभवी फिजिशियन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में उपयुक्त परामर्श देंगे. इस चेक-अप सुविधा का उद्देश्य प्रिवेंटिव केयर के साथ क्यूरेटिव केयर उपलब्ध कराना है. जमशेदपुर के नागरिक किफायती दर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.