मां के बाद गाय का स्थान : सरयू राय (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : श्री टाटानगर गोशाला का 96वां वार्षिक अधिवेशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसौ वर्षों तक गायों की सेवा करते रहना ही बड़ी बात है. मां के बाद संसार में जग माता के रूप में गाय ही है. गाय को मां के रूप में पूजने की हमारी परंपरा प्राचीन है. जब से एक मनुष्य आंख खोलता है, किसी न किसी रूप में गाय की पूजा करता ही है. यह बातें संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वह गुरुवार को जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गोशाला के 96वें वार्षिक अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. हाल ही में गोवंश को लेकर हुए विवाद के संदर्भ में श्री राय ने कहा कि आस्था और विश्वास तर्क से परे होते हैं. विज्ञान ने तकनीक दी है, लेकिन विकास के अतिरेक तक हम पहुंच गये हैं. हरित क्रांति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे सफल बनाने के क्रम में हम सभी ने धरती की उर्वरा शक्ति को क्षति पहुंचा दी है. स्थित यह है कि आज वैज्ञानिक जैविक पद्धति से परंपरागत विकास के संरक्षण के लिए शोध कर रहे हैं. इससे पहले झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद जालन और कोलकाता से आये सम्मानित अतिथि दीपक अग्रवाल ने भी विचार रखे. गोशाला के अध्यक्ष चंदूलाल भालोटिया ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महासचिव जुगल किशोर सरायवाला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. संचालन पत्रकार रतन जोशी ने किया. इस मौके पर मुरलीधर केडिया, बालमुकुंद गोयल, प्रभाकर सिंह, उमेश कावंटिया, राजेश हरनाथका, राजकुमार जैन, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे़वित्तदाता हुए सम्मानितअधिवेशन में गोशाला में गो वंश की सेवा के लिए आर्थिक सहयोग संग्रह करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों और वित्त प्रदान करने वालों को सम्मानित किया गया. इनमें कैलाश सरायवाला, नवल किशोर वर्णवाल और राकेश मित्तल शमिल हैं. वहीं गोशाला के लगभग 40 से अधिक सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. इनके अलावा गायों की सेवा और भोजन के लिए गो ग्रास गुल्लक संग्रह के लिए तीन लोगों को सम्मानित किया गया.गो सेवा आयोग ने दिये 16 लाखझारखंड गो सेवा आयोग ने श्री टाटानगर गोशाला को गो वंश के संरक्षण के लिए 16 लाख 25 हजार रुपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की है. आयोग ने यह राशि चेक के माध्यम से प्रदान की है.गायों के लिए एम्बुलेंसश्री टाटानगर गोशाला को झारखंड प्रादेशिक गोशाला संघ की ओर से गोधन के उपचार के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान की गयी है. यह एम्बुलेंस हाल ही में रांची में योगगुरु बाबा रामदेव के हाथों टाटानगर गोशाला के लिए प्रदान की गयी थी.विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर दिये एक लाख रुपयेआदित्यपुर निवासी सीताराम अग्रवाल ने गोसेवा के लिए गोशाला को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का अनुदान प्रदान किया. यह राशि उन्होंने अपने विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदान की.सुबह गो पूजन, कल कलियाडीह में हनुमान पूजाइससे पहले गुरुवार सुबह गोशाला प्रांगण में विधि-विधान के साथ सामूहिक गो पूजन किया गया. इस अवसर पर श्री टाटानगर गोशाला के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सहयोगी व श्रद्धालु उपस्थित थे. शुक्रवार को कलियाडीह स्थित गोशाला में रामभक्त हनुमान का पूजन और भजन कार्यक्रम होगा.
Advertisement
मां के बाद गाय का स्थान : सरयू राय
मां के बाद गाय का स्थान : सरयू राय (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : श्री टाटानगर गोशाला का 96वां वार्षिक अधिवेशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसौ वर्षों तक गायों की सेवा करते रहना ही बड़ी बात है. मां के बाद संसार में जग माता के रूप में गाय ही है. गाय को मां के रूप में पूजने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement