13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलहवां श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव 22 को

सोलहवां श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव 22 कोमानगो के पुरुलिया रोड में होगा आयोजनआयोजक श्री श्याम मित्र मंडल ने बैठक कर की तैयारियों की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में मानगो के पुरुलिया रोड स्थित श्री श्याम भवन में 22 नवंबर को 16वें श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. इसे लेकर मंडल […]

सोलहवां श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव 22 कोमानगो के पुरुलिया रोड में होगा आयोजनआयोजक श्री श्याम मित्र मंडल ने बैठक कर की तैयारियों की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में मानगो के पुरुलिया रोड स्थित श्री श्याम भवन में 22 नवंबर को 16वें श्रीश्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. इसे लेकर मंडल की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि पंडाल निर्माण प्रगति पर है. विद्युत श्रृंगार, श्याम ज्योत, श्री श्याम बाबा के दरबार की सज्जा आदि की तैयारियां भी प्रगति पर हैं. कोलकाता से बुलाये गये कारीगरों के 10 सदस्यी दल द्वारा भव्य पुष्प सज्जा की जायेगी. वहीं छप्पन भोग की तैयारियां भी हो चुकी हैं. जन्मोत्सव में कोलकाता से आमंत्रित गायक गणेश चौरसिया, कुमारी प्रिया, मुंबई के अरुण कुमार एवं शहर के एन कृष्णमूर्ति श्री श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालुओं को रिझायेंगे. वहीं कोलकाता के तोम्सा ग्रुप द्वारा मनभावन झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी. पूजन के लिए बैजनाथ अग्रवाल यजमान होंगे. आयोजन को लेकर मानगो, उलीडीह व एमजीएम थाना ने सहयोग का आश्वासन दिया है. अध्यक्षता महावीर अग्रवाल ने की. इसमें मंडल के सचिव विजय खेमका समेत सभी पदाधिकरी व आयोजन को लेकर बनायी गयी कमेटियों के प्रभारी उपस्थित थे. मंडल के सचिव राम स्वरूप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें