चिकित्सा क्षेत्र में फिजिशियन असिस्टेंट की भूमिका अहम (फोटो : 19 टीआइएसएस)वीमेंस व ग्रेजुएट की छात्राओं के लिए फिजिशियन असिस्टेंट कोर्स आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) व एनयूएसएसडी द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत गुरुवार को असिस्टेंट फिजिशियन कोर्स की शुरुआत हुई. तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इसकी पहली क्लास लगी, जिसमें वीमेंस व ग्रेजुएट कॉलेज से चयनित 25 छात्राएं शामिल हुईं. पहले दिन अस्पताल के डिप्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश कुमार व इमरजेंसी वार्ड के हेड डॉ सुशील कुमार ने पहले दिन क्लास ली. उन्होंने छात्राओं को कोर्स के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में चिकित्सा क्षेत्र में फिजिशियन असिस्टेंट की भूमिका अहम है. देश-विदेश के तमाम बड़े अस्पतालों में फिजिशियन असिस्टेंट चिकित्सकीय सेवा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान टिस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि टिस की ओर से चयनित छात्राओं को यह कोर्स नि:शुल्क कराया जा रहा है, जिसमें प्लेसमेंट की गारंटी है. जबकि विभिन्न संस्थानों में इस कोर्स की फीस करीब 4 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि कोर्स के तहत समय-समय पर वीमेंस व ग्रेजुएट कॉलेज में भी कक्षाएं होंगी. अस्पताल के चिकित्सक छात्राओं को पढ़ायेंगे. यह फाउंडेशन के बाद डोमेन कोर्स है, दो वर्ष का कोर्स पूरा करने के पश्चात एक वर्ष इंटर्नशिप करनी होगी. बताया गया है कि इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं को स्टाइपंड मिलेगा. कोर्स पूरा करने के पश्चात छात्राओं को फिजिशियन असिस्टेंट की उपाधि का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. साथ ही प्लेसमेंट भी तय है. दोनों कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या ने इस कोर्स में शामिल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Advertisement
चिकत्सिा क्षेत्र में फिजिशियन असस्टिेंट की भूमिका अहम (फोटो : 19 टीआइएसएस)
चिकित्सा क्षेत्र में फिजिशियन असिस्टेंट की भूमिका अहम (फोटो : 19 टीआइएसएस)वीमेंस व ग्रेजुएट की छात्राओं के लिए फिजिशियन असिस्टेंट कोर्स आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) व एनयूएसएसडी द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत गुरुवार को असिस्टेंट फिजिशियन कोर्स की शुरुआत हुई. तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इसकी पहली क्लास लगी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement