आदित्यपुर : पति-पत्नी को मारी गोली, स्थिति गंभीरदरवाजा खोलवाया, पहले पत्नी को, फिर पति को गोली मारकर फरार हुअा अपराधी, पूछताछ में अपराधी विक्की सेठ का नाम आया, पुलिस विक्की की तलाश में जुटीमुख्य बातें- आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया- हाल में जेल से विक्की सेठ के बाहर निकलने की बात सामने आयी है- कुछ दिनों से विक्की रंजय के घर के बाहर रेकी कर रहा था- घायल पति रंजय ठाकुर तथा पत्नी प्रतिभा ठाकुर का टीएमएच में चल रहा है ऑपरेशन- दोनों के पेट में गोली फंसी हुई. पत्नी की स्थिति गंभीर थी- आरअाइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने पहुंचकर घायल रंजय का बयान लिया- ट्रांसपोर्टर उपेंद्र शर्मा के अधीन काम करता है घायल रंजयफोटो ø: 15 प्रिय-12(रोती बिलखती मां व परिजन), 13 (घटना स्थल की जांच करती पुलिस)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर/आदित्यपुर आरआइटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर दो, रोड नंबर 6 निवासी सह अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के जिला उपाध्यक्ष रंजय ठाकुर व उनकी पत्नी प्रतिभा ठाकुर को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घटना रविवार की रात पौने ग्यारह बजे की है. दोनों घायलों को टीएमएच में भरती कराया गया है. दोनों के पेट में गोली फंसी है. सामाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन कर गोली निकाली जा रही थी. प्रतिभा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद को पूछताछ में रंजय ने बताया कि उसका विक्की सेठ से विवाद चल रहा था. उसी के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस विक्की की तलाश में जुट गयी है. विक्की सरायकेला जेल से हाल में बाहर निकला है. विक्की के साथ दूसरा युवक कौन था, पुलिस उसका पता लगा रही है.———-पहले पत्नी फिर पति को मारी गोलीरंजय का पुत्र शुभम ने बताया कि एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. मां प्रतिभा ठाकुर ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते साथ ही अपराधी अंदर घुस गया और मां को गोली मारी. मां को बाये हाथ में गोली मारी. गोली हाथ से लगने के बाद पेट में जा घुसी. फायर की आवाज सुनकर पिता रंजय ठाकुर गेट के बाहर निकले तो उनके पेट में भी गोली मारी. गोली मारने के बाद अपराधी हवाइ फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर भाग गये. अपराधियों की संख्या दो थी. ————पुलिस को तुरंत दी गयी जानकारीपरिजनों ने बताया कि गोली लगने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय पुलिस को दी गयी. उसके तुरंत बाद घायल रंजय का पुत्र उसे तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से टेंपो से टीएमएच ले गया. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली. ————-गोलीचालन घटना में वांछित है विक्की सेठट्रांसपोर्टर रंजय ठाकुर को गोली मारने की घटना में जिस अपराधी विक्की सेठ का नाम सामने आया है. उसकी आरआइटी पुलिस तलाश कर रही थी. जेल से छूटने के बाद उसने आरआइटी थाना के बगल में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद से वह फरार है. ———-पति-पत्नी दोनों हैं गवाह पुलिस ने जांच में पाया है कि विक्की सेठ के एक मामले में रंजय ठाकुर और उसकी पत्नी दोनों गवाह है. गवाही नहीं देने का दबाव विक्की सेठ बना रहा था. पुलिस मान रही है कि इसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. ———-कोट रंजय ठाकुर व उसकी पत्नी को गोली लगी है. घटना में अपराधी विक्की सेठ व एक अन्य का नाम आ रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तारी शीघ्र होगी. -अमरजीत प्रसाद, थाना प्रभारी आरआइटी
Advertisement
आदत्यिपुर : पति-पत्नी को मारी गोली, स्थिति गंभीर
आदित्यपुर : पति-पत्नी को मारी गोली, स्थिति गंभीरदरवाजा खोलवाया, पहले पत्नी को, फिर पति को गोली मारकर फरार हुअा अपराधी, पूछताछ में अपराधी विक्की सेठ का नाम आया, पुलिस विक्की की तलाश में जुटीमुख्य बातें- आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया- हाल में जेल से विक्की सेठ के बाहर निकलने की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement