डीबीएमएस कदमा दोनों वर्गों में विजयीजमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा ने 32वें ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दोनों वर्गों में जीत दर्ज की. लोयोला स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार की सुबह खेले गये मैचों में हाई स्कूल बालक वर्ग में लोयोला इंग्लिश ने गोविंद विद्यालय को 30-16 (अनिरुद्ध मुखर्जी 7), केपीएस बर्मामाइंस ने सेंट जोंस को 18-2 (मार्शल मुर्मू 2) से हराया. बालिका वर्ग में लोयोला इंग्लिश ने सेंट मेरीज इंग्लिश को 22-11 (निकिता महतो 7) को, डीबीएमएस इंग्लिश ने लोयोला प्रोजेक्ट को 7-2, सेक्रेड हर्ट ने कारमेल को 20-5 से हराया. सीनियर बालक वर्ग में केएसएमएस इंग्लिश ने डीबीएमएस इंग्लिश को 52-33 (जसबीर सिंह 14) से, कारमेल ने गोविंद विद्यालय को 39-25 व सेंट मेरीज इंग्लिश ने केपीएस कदमा (के मैथ्यू 9) को 36-0 से हराया.शाम के सत्र में खेले गये मैचों में हाई स्कूल बालक वर्ग में लोयोला इंग्लिश ने डीबीएमएस इंग्लिश को 32-20 (अंकुर एक्का 7), डीबीएमएस कदमा ने केपीएस बर्मामांइस को 41-12 (साई पृथ्वी 6) से हराया. बालिका वर्ग में डीबीएमएस कदमा ने सेंट मेरीज इंग्लिश को 27-10, सेक्रेड हर्ट ने डीबीएमएस इंग्लिश को 26-15 (मुस्कान राजा 7), कारमेल ने लोयोला प्रोजेक्ट को 18-2 से हराया. सीनियर बालक वर्ग में डीबीएमएस इंग्लिश ने लोयोला इंग्लिश को 28-12 (फैजन अंसारी 7), गोविंद विद्यालय ने सेंट मेरीज इंग्लिश को कड़े संघर्ष में 35-31 आैर कारमेल ने केपीएस कदमा को 27-6 (वैभव चटर्जी 4) पराजित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीबीएमएस कदमा दोनों वर्गों में विजयी
डीबीएमएस कदमा दोनों वर्गों में विजयीजमशेदपुर. डीबीएमएस कदमा ने 32वें ज्योति इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दोनों वर्गों में जीत दर्ज की. लोयोला स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार की सुबह खेले गये मैचों में हाई स्कूल बालक वर्ग में लोयोला इंग्लिश ने गोविंद विद्यालय को 30-16 (अनिरुद्ध मुखर्जी 7), केपीएस बर्मामाइंस ने सेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement