पहले लक्ष्य तय करें फिर तैयारी शुरू करेंकैरियर आॅनलाइनशनिवार को काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया. इसमें नारायणी आइएएस एकेडेमी के निदेशक संजय कुमार ने कैरियर संबंधी पूछे गये सवालों के उत्तर दिये. प्रश्न : मेरा बेटा बीए पार्ट-1 में है. सरकारी नौकरी के लिए क्या करे, मार्गदर्शन करें. -अमित कुमार (साकची)उत्तर: अगर आपके पुत्र में उच्च लक्ष्य प्राप्ति के प्रति संकल्पबद्धता है तो उसे सिविल सेवा की तैयारी करायें. इससे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्वत: हो जायेगी. प्रश्न- बीए में छात्राओं के लिए बेहतर विषय क्या हो सकता है. -सुरभि(कदमा), उत्तर- राजनीति विज्ञान के साथ समाज शास्त्र और अर्थशास्त्र रखें. ऐसा करने से सिविल सेवा के अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर और लेडीज सुपरवाइजर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. प्रश्न-मेरा बेटा इंजीनियरिंग करना चाहता है. मैं चाहता हूं कि वह प्रशासनिक सेवा की तैयारी करे. मार्गदर्शन करें. -जयशंकर प्रसाद(घाटशिला), उत्तर- बेटे को प्रोत्साहित करें कि वह इंजीनियरिंग की तैयारी करे बशर्ते उसका आइआइटी या एनआइटी जैसे सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों में चयन हो. साथ में प्रशासनिक सेवा की भी तैयारी जो बेहतर विकल्प है. प्रश्न- मैं बी टेक कर रहा हूं लेकिन प्लेसमेंट को लेकर निश्चिंत नहीं हूं. मार्गदर्शन करें.-प्रकाश(गम्हरिया) उत्तर- चूंकि आपकी पृष्ठभूमि विज्ञान है. अत: सीसैट की तैयारी आपके लिए सामान्य एवं सरल है. सिर्फ सामान्य अध्ययन के लिए छठी से 12वीं तक की एनसीइआरटी किताबों का अध्ययन करें एवं उत्तर-लेखन का अभ्यास करें.प्रश्न- बीए कर चुकी हूं. एमबीए करूं या सिविल सेवा की तैयारी. -रत्ना मुंडा(परसुडीह ) उत्तर- लक्ष्य तय करें उसके बाद तैयारी करें. सिविल सेवा को प्राथमिकता दे. ऐसा करने से अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी स्वत: हो जायेगी.
Advertisement
पहले लक्ष्य तय करें फिर तैयारी शुरू करें
पहले लक्ष्य तय करें फिर तैयारी शुरू करेंकैरियर आॅनलाइनशनिवार को काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया. इसमें नारायणी आइएएस एकेडेमी के निदेशक संजय कुमार ने कैरियर संबंधी पूछे गये सवालों के उत्तर दिये. प्रश्न : मेरा बेटा बीए पार्ट-1 में है. सरकारी नौकरी के लिए क्या करे, मार्गदर्शन करें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement