12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सिनेमा ने हमेशा एकता व सौहार्द को बढ़ावा दिया : अमिताभ

भारतीय सिनेमा ने हमेशा एकता व सौहार्द को बढ़ावा दिया : अमिताभ कोलकाता. अमिताभ बच्चन ने सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देने में भारतीय सिनेमा के योगदान को याद किया. उन्होंने इस योगदान को ऐसे समय में याद किया जब संस्कृतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं और समुदायों के खिलाफ पूर्वाग्रह […]

भारतीय सिनेमा ने हमेशा एकता व सौहार्द को बढ़ावा दिया : अमिताभ कोलकाता. अमिताभ बच्चन ने सामाजिक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देने में भारतीय सिनेमा के योगदान को याद किया. उन्होंने इस योगदान को ऐसे समय में याद किया जब संस्कृतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं और समुदायों के खिलाफ पूर्वाग्रह दुनिया को बांट रहा है. बच्चन ने 21 वें कोलकाता अंतररराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उद्घाटन भाषण में कहा कि भारतीय सिनेमा ने शुरुआत से ही हमें प्रेम, न्याय और सामाजिक एकता का पाठ पढ़ाया है. सबसे अधिक महत्वपूर्ण सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और घृणा को त्यागना सिखाया है. ऐसे समय में जब संस्कृतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं और समुदायों के खिलाफ पूर्वाग्रह दुनिया को बांट रहा है, तब रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा सिखाए गए समानता और सांस्कृतिक विविधता के पाठों को याद करना जरूरी है. 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि बौद्धिक अखंडता और खुला मन हमेशा से बंगाल की ताकत रहा है. इसे लेखकों और फिल्मकारों दोनों ने पर्दे पर दिखाया है. वर्षों पुराने मूल्यों पर भारतीय सिनेमा में एक बार फिर जोर दिया जा रहा है. ये मूल्य समानता और सामाजिक न्याय में गहरे विश्वास पर लगातार जोर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें