22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ती दर पर सामग्री लेने उमड़ी भीड़

सस्ती दर पर सामग्री लेने उमड़ी भीड़सूर्यधाम में छठ पर्व की सामग्रियों के लिए कूपन बंटा (फ्लैग)जमशेदपुर. सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम में शनिवार को छठ व्रत की सामग्रियों के लिए कूपन बंटा. पहले दिन 736 लोगों को कूपन दिया गया. इसके बाद 138 बीपीएल परिवार को मुफ्त सामग्री दी गयी. रविवार को भी कूपन वितरित […]

सस्ती दर पर सामग्री लेने उमड़ी भीड़सूर्यधाम में छठ पर्व की सामग्रियों के लिए कूपन बंटा (फ्लैग)जमशेदपुर. सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम में शनिवार को छठ व्रत की सामग्रियों के लिए कूपन बंटा. पहले दिन 736 लोगों को कूपन दिया गया. इसके बाद 138 बीपीएल परिवार को मुफ्त सामग्री दी गयी. रविवार को भी कूपन वितरित किये जायेंगे. इस दौरान 164 बीपीएल परिवार को मुफ्त में सामग्री दी जायेगी. कूपन के जरिये बाजार से सस्ते दर पर सामग्री उपलब्ध कराया जाना है. सोमवार को कूपन दिखाने के बाद सूर्य मंदिर प्रांगण से सामानों का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री लेते रहे पल-पल की जानकारीमुख्यमंत्री रघुवर दास पूजन सामग्री के कूपन वितरण की लगातार जानकारी लेते रहे. सूर्य मंदिर कमेटी के लोग तमाम जानकारियां साझा करते रहे. इस दौरान पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, सुशांत पंडा समेत तमाम लोग सक्रिय रहे. सूर्य धाम में मिलने वाले सामग्रियों की कीमतसामग्री- प्रति किलोसेव-64 संतरा-26 नारियल-16 पानी फल-24 अमरुद-52 गन्ना-13 रुपये प्रति पीसपूजन सामग्री-18 रुपये प्रति पैकेटगागल नींबू-10 रुपये प्रति पीसकेला-240 रुपये प्रति कांदीहल्दी, अदरख समेत अन्य पत्ता-10 रुपये प्रति बंडलदिया, बत्ती, मोमबत्ती, माचिस का पैकेट-समिति की ओर से मुफ्त वितरित किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें