साकची : नकाबपोश युवकों ने शराब दुकान पर की फायरिंग (दूबेजी 15 से 17) – सुबह दो युवकों ने दुकान के कर्मचारियों को गोली मारने की दी थी धमकी- फायरिंग के बाद साकची गोलचक्कर की ओर भागे युवक – सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई युवकों की तसवीर – पूछताछ के लिए पांच युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में संवाददाता, जमशेदपुर साकची सरकार बिल्डिंग स्थित शराब दुकान में शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग की. गोली दुकान में रखी शराब की बोतल में लगी. घटना के बाद आरोपी साकची गोलचक्कर की ओर फरार हो गये. सूचना पाकर सिटी एसपी चंदन झा और साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी पहुंचे. सिटी एसपी ने शराब की बोतल से एक खोखा बरामद किया है. घटना को शुक्रवार रात विसर्जन के दौरान हुई घटना से जोड़ते हुए सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी के आदेश पर साकची पुलिस ने कुंदन समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दुकान और साकची गोलचक्कर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इस संबंध में विदेशी शराब दुकान के मालिक जोगेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह दुकान खोलने के साथ ही दो युवक चेहरा ढक कर दुकान पर आये. उन्होंने कर्मचारी चंदन यादव को कहा कि दुकान बंद कर दो, वरना गोली मार देंगे. कर्मचारियों ने इसकी सूचना फोन पर दी. इसकी जानकारी देने के लिए साकची थाना गया था, लेकिन थाना प्रभारी नहीं होने के कारण जोगेंद्र यादव पुलिस को जानकारी दिये बिना थाना से निकल गये. उसके बाद दोपहर करीब ढ़ाई बजे दो युवक बाइक से चेहरा ढक कर दुकान के पास आये और एक गोली चलायी. इसके बाद दुकान बंद कर साकची पुलिस को जानकारी दी. वहीं शनिवार की शाम सिटी डीएसपी नैथानी ने शराब दुकान के कर्मचारियों से साकची थाने में पूछताछ की. जोगेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को भी कुछ युवकों ने मारपीट के दौरान दुकान बंद करने की धमकी दी थी. शुक्रवार की रात को हुई थी मारपीट गौरतलब है कि शुक्रवार रात विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल कुंदन और टाइगर मोबाइल के जवान के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गयी. इसके बाद जवान ने कुंदन की पिटाई कर दी थी. पुलिस का कहना है कि पूजा कमेटी के लोग शराब दुकान में कम कीमत पर शराब देने की जिद कर रहे थे. इसका विरोध करने पर कमेटी के लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की. टाइगर मोबाइल के जवान ने बीच बचाव किया. इसके बाद पूजा कमेटी के लोगों ने जवान को सस्पेंड करने की मांग की थी. कोट : साकची सरकार बिल्डिंग स्थित शराब दुकान पर बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने गोली चलायी. गोली शराब की बोतल में लगी है. एक खोखा पुलिस को मिला है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस फायरिंग की घटना को शुक्रवार को हुए विवाद से जोड़ कर जांच कर रही है. – अंजनी कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, साकची
Advertisement
साकची : नकाबपोश युवकों ने शराब दुकान पर की फायरिंग (दूबेजी 15 से 17)
साकची : नकाबपोश युवकों ने शराब दुकान पर की फायरिंग (दूबेजी 15 से 17) – सुबह दो युवकों ने दुकान के कर्मचारियों को गोली मारने की दी थी धमकी- फायरिंग के बाद साकची गोलचक्कर की ओर भागे युवक – सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई युवकों की तसवीर – पूछताछ के लिए पांच युवकों को पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement