जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के कर्मचारी पुत्रों की टीएमएसटी में बहाली की लिखित परीक्षा शुक्रवार को सुबह ली गयी और शाम को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल सभी 114 कर्मचारी पुत्र सफल रहे. अब मेडिकल के बाद उनकी ज्वाइनिंग करायी जायेगी. टेल्को वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारी पुत्रों की बहाली को लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाया था.
कर्मचारी पुत्रों को समय से नियोजन मिले : महामंत्री
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा है कि कर्मचारी पुत्रों को समय पर नियोजित करवाने को लेकर यूनियन प्रयासरत है. इसके लिए समय-समय पर मैनेजमेंट के समक्ष यूनियन अपनी बात रखती रही है.