साउथ बिहार व पुरुषोत्तम में लाखों की चोरी- टाटा रेल थाना में मामला दर्ज- सीआरपीएफ जवान का बैग चोरों ने उड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाउथ-बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे गिरिडीह में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान विनीत एन का बैग चोरों ने उड़ा लिया. बैग में ज्वेलरी, मोबाइल, आइकार्ड समेत अन्य सामान था. टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर अज्ञात के विरुद्ध टाटा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वह मधुपुर के ट्रेन में चढ़े थे. इसी तरह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नयी-दिल्ली से टाटा आ रहे विद्यापति नगर (बारीडीह) निवासी अमन कुमार गुप्ता के पास से लैपटॉप का बैग चोरी कर ली गयी. बैग में इंटर्नशीप का सर्टिफिकेट समेत अन्य जरूरी कागजात थे. स्टेशन से मोबाइल चोरी करते धराया जमशेदपुर. टाटानगर रेल पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा. पकड़े गये युवक की निशानदेही पर उसका साथी को भी पकड़ा गया है. हालांकि मोबाइल बरामद होने के कारण यात्री ने मुकदमा नहीं किया.—————————-मानवरहित एक फाटक कल से बंदजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के बंडामुंडा बरसुवा सेक्शन में दुमित्रा लाठीकाट स्टेशन के बीच में गुरुवार से से मानवरहित फाटक बंद होगा. इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन (को-अॉर्डिनेशन) ने सेक्शन के लिए एक नोटिस जारी किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साउथ बिहार व पुरुषोत्तम में लाखों की चोरी
साउथ बिहार व पुरुषोत्तम में लाखों की चोरी- टाटा रेल थाना में मामला दर्ज- सीआरपीएफ जवान का बैग चोरों ने उड़ायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाउथ-बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर आ रहे गिरिडीह में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान विनीत एन का बैग चोरों ने उड़ा लिया. बैग में ज्वेलरी, मोबाइल, आइकार्ड समेत अन्य सामान था. टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर अज्ञात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement