मानव मात्र की समृद्धि के लिए दीपदान(फोटो दुबेजी की होगी)विशिष्ट जन ने गांधी घाट के पास किया आयोजनस्वर्णरेखा नदी में दीप दान कर की शुभकामनाजमशेदपुर : नगर के कतिपय विशिष्ट लोगों ने शहर से लेकर पूरे राज्य, देश एवं विश्व की मंगल कामना तथा पूरे विश्व में शांति-समृद्धि की कामना के साथ मंगलवार संध्या स्वर्णरेखा नदी में दीपदान किया. उक्त सदिच्छा से प्रेरित कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि दीपावली के दिन हर कोई अपनी तथा अपने परिजनों की खुशहाली के निमित्त प्रार्थना तो करते ही हैं, किन्तु विगत कुछ समय से घट रही अशांत करने वाली घटनाओं से उबर कर पूरी मानवता की समृद्धि एवं विश्व में शांति की स्थापना की कामना के साथ मानगो गांधी घाट के पास स्वर्णरेखा घाट पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्यमंत्री के स्थानीय कार्यालय में तैनात डिप्टी कलक्टर सह मुख्यमंत्री के आप्त सचिव डॉ संजय पांडेय, सत्येंद्र सिंह, निर्भय तिवारी, देवाशीष पालित, ओंकार मिश्रा, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, विजय कुमार, सुजीत कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रमेश कुमार, वरुण प्रभात, ऋषि राम, नमित सिंह, रंजय राम, जयकुमार, मोहन कुमार आदि शामिल थे.
Advertisement
मानव मात्र की समृद्धि के लिए दीपदान
मानव मात्र की समृद्धि के लिए दीपदान(फोटो दुबेजी की होगी)विशिष्ट जन ने गांधी घाट के पास किया आयोजनस्वर्णरेखा नदी में दीप दान कर की शुभकामनाजमशेदपुर : नगर के कतिपय विशिष्ट लोगों ने शहर से लेकर पूरे राज्य, देश एवं विश्व की मंगल कामना तथा पूरे विश्व में शांति-समृद्धि की कामना के साथ मंगलवार संध्या स्वर्णरेखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement