जमशेदपुर: एफपीएआइ सिंहभूम ब्रांच की ओर से एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है, जिसका इस्तेमाल स्थानीय लोग कर सकते हैं. इसका उदघाटन टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर 7 नवंबर को करेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए सुरेखा नेरुरकर और डॉ अमित मुखर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले का गम्हरिया ब्लॉक चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पीछे है. इसको देखते हुए गरीबों को सस्ता दवा और चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस अस्पताल का निर्माण किया गया है.
टाटा स्टील और टिमकेन फाउंडेशन ऑफ यूएसए समेत अन्य सहयोगियों के सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण किया गया है, जिसमें मेडिकल, सजिर्कल और गाइनाकॉलॉजिस्ट की सुविधा लोगों को मिल सकेगा. यहां ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे क्लिनिक व पैथोलॉजी की सुविधा यहां उपलब्ध होगा. तत्काल सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी है. सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों को सारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग इन लोगों द्वारा की गयी है.