जमशेदपुर. शिक्षक बहाली को लेकर सोमवार को होने वाली पांचवें राउंड की काउंसेलिंग नहीं हुई. अब यह काउंसेलिंग 12 नवंबर को होगी. इस बहाली में पहली से पांचवीं के साथ ही छठी से लेकर आठवीं क्लास के उम्मीदवार शामिल होंगे. सभी उम्मीदवारों को एक साथ काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.
काउंसेलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले ही विभाग की अोर से मेरिट लिस्ट जारी कर दिया था. मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों से आपत्ति भी मांगी गयी थी. हालांकि आपत्ति की संख्या ज्यादा नहीं है. इक्के-दुक्के उम्मीदवारों ने ही सिर्फ आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन उन्हें काउंसेलिंग के लिए बदले पैटर्न की जानकारी दे दी गयी.
इसके बाद उन्होंने लिखित रूप से आवेदन नहीं किया. करीब 130 उम्मीदवारों के काउंसेलिंग में शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि विभाग की अोर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी हाल में 15 नवंबर यानी राज्य के स्थापना दिवस के दिन शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटी जायेगी. गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.