रांची/जमशेदपुर: झारखंड ऊर्जा विकास निगम (जेयूवीएनएल) के अनुबंध कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति का आदेश ट्रिब्यूनल (औद्योगिक विवाद) ने दिया है. तकनीकी प्रशिक्षु संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार व झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संजय कुमार ने बताया कि नौ नवंबर को ऊर्जा विकास निगम में कार्यरत 685 अनुबंध कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति के लिए चल रहे मामले में ट्रिब्यूनल ने यह आदेश दिया है.
संघ के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि विज्ञापन संख्या 1/2006 के तहत नियुक्त अनुबंध कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर श्रम न्यायालय में मुकदमा किया गया था.
इसका फैसला नौ नवंबर को आया है. संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जब संघ के लोग भूख हड़ताल पर थे, तब प्रबंधन ने समौझता किया था कि श्रम न्यायालय से जो भी फैसला आयेगा, वह दोनों पक्षों को मान्य होगा. आशीष ने प्रबंधन से मांग की कि ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार अब प्रबंधन सभी 685 अनुबंधकर्मियों को नियुक्त करे. ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद आशीष कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार व निरंजन लाल ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है.