10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर गुलजार हुआ बाजार, बरसा धन

धनतेरस पर गुलजार हुआ बाजार, बरसा धनधनतेरस के अवसर पर सोमवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह ही लोगों की भीड़ दुकानों का रुख कर चुकी थी. वहीं देर रात तक बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर मेला लगा दिखा. यूं तो ज्वेलरी शॉप, बाइक व कार शोरूम और बर्तनों की दुकानों पर […]

धनतेरस पर गुलजार हुआ बाजार, बरसा धनधनतेरस के अवसर पर सोमवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह ही लोगों की भीड़ दुकानों का रुख कर चुकी थी. वहीं देर रात तक बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर मेला लगा दिखा. यूं तो ज्वेलरी शॉप, बाइक व कार शोरूम और बर्तनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ थी. लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में देखने को मिली. धनतेरस मार्केट के माहौल को पेश करती लाइफ @ जमशेदपुर की खास रिपोर्ट. बाइक बाजार चार हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकींबाइक खरीदने के लिए शोरूम के अंदर तो लोगों की भीड़ थी ही, साथ ही शोरूम के बाहर भी बिक्री के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी. शहर के ज्यादातर बाइक के शोरूम का यही नजारा था. सेल्स मैनेजर संजय बताते हैं इस बार ग्राहकों ने ज्यादा मिड सेग्मेंट की बाइक की खरीदारी की है. लगभग चार हजार गाड़ियों की खरीदारी हुई. वहीं ग्राहकों ने ऑफर के तहत बिकने वाली मोटरसाइकिलों में ज्यादा दिलचस्पी दिखायी. 50 से 70 हजार रुपये के रेंज में मिलने वाली मोटरसाइकिलों की खरीदारी में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ. स्पोर्टी व हाइरेंज की बाइक की खरीदारी खास नहीं हुई. इसके अलावा कार बाजार भी गुलजार रहा. कार शोरूम में दिनभर ग्राहकों का तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों ने फीचर्स, आॅफर्स व कई कंपनियों की कारों की तुलना कर खरीदारी की. —————इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारइलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में रही सबसे ज्यादा भीड़इस धनतेरस सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में देखने को मिली. कई शोरूम खचाखच भरे थे. लोगों को सेल्स एग्जीक्यूटिव से बातचीत व सामान की खरीदारी के लिए इंतेजार करना पड़ा. कुछ ऐसा ही नजारा ज्यादातर दुकानों में था. व्यवसायी राजा बताते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा एलइडी टीवी की खरीदारी हुई है. इसमें 40 इंच की एलइडी की खरीदारी ज्यादा हुई. उसके बाद दूसरे नंबर पर फ्रिज व वाॅशिंग मशीन की खरीदारी हुई. जिन आइटमों पर ऑफर्स थे, उन पर ग्राहकों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखायी. सुबह शुभ मुहुर्त शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. सुबह छह बजे से ही दुकानाें में ग्राहक आने लगे थे.———–सर्राफा बाजारसोने व चांदी के सिक्कों की बंपर खरीदारी धनतेरस का दिन यानी सोने व चांदी की खरीदारी. दिनभर ज्वेलरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. शहर के कई शोरूम में लोगों की सुविधा के लिए गोल्ड व सिलवर के सिक्कों का रेट चार्ट लगा दिया गया था. सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी अन्य आभूषणों की खरीदारी पर हावी रही. इसके अलावा ग्राहकों ने ज्वेलरी की भी खरीदारी की. सिक्कों के अलावा गोल्ड चेन, कंगन व झुमकों की खरीदारी भी जमकर हुई. ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ इस कदर थी, कि लोगों को कुछ कदम की दूरी तय करने में मिनटों का समय लग रहा था. ———–बर्तन बाजारस्टील के साथ-साथ पीतल के बर्तन भी बिके धनतेरस पर बर्तन बाजार भी चमक उठा. हर दुकान पर लोगों का तांता लगा था. व्यवसायियों ने भी इसको देखते हुए दुकानों का दायरा बढ़ा लिया. सभी दुकानों पर तमाम होम एप्लाइंसेस सजाये गये थे. व्यवसायी विनोद अग्रवाल बताते हैं कि ग्राहकों ने हैवी किचन एप्लाइंसेस की खरीदारी करने की बजाये छोटे बर्तनों को तवज्जो दिया. लोगों ने पीतल, स्टील, नॉन स्टिक एप्लाइंसेस के छोटे किचन आइटम्स की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें