दीपावली : शहर में पांच जगहों पर रहेगा फायर ब्रिगेड- आगजनी की घटना होने पर तुरंत पहुंचेंगे दमकल कर्मीसंवाददाता, जमशेदपुर दीपावली के दौरान सुरक्षा और आगजनी की घटना से बचाव के लिए जमशेदपुर फायर ब्रिगेड ने तैयारी कर ली है. शहर के पांच प्रमुख स्थान पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और 17 जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. फायर ब्रिगेड, जमशेदपुर के स्टेशन ऑफिसर गंगा खालको ने बताया कि दीपावली के दिन आतिशबाजी से आगजनी की संभावना रहती है. शहर के स्टेशन गोलक्कर, मानगो थाना, एमजीएम थाना, सीसीआर और गोलमुरी फायर ब्रिगेड केंद्र में झारखंड फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पदाधिकारी व कांस्टेबल को ड्यूटी दी गयी है. तैनात किये गये फायर ब्रिगेड कर्मचारी फोम टेंडर, डीसीपी पावडर, फोम व एक्सट्रा होज पाइप, फायर सूट व केमिकल सूट के साथ अलर्ट रहेंगे. बुधवार सुबह से ये व्यवस्था लागू की जायेगी. 2014 में आये थे 13 फोन कॉल गंगा खालको ने बताया कि 2014 की दीवापली पर झारखंड फायर ब्रिगेड को 13 फोन कॉल आगजनी की घटना के निपटने के लिए आये थे. घटना हो, तो दें सूचना झारखंड फायर ब्रिगेड – 101, (0657-2348136)टाटा स्टील फायर ब्रिगेड – 0657-6450101टाटा मेन अस्पताल – 0657-2224545,6641122,6643120एमजीएम अस्पताल, साकची – 0657-2432136टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को- 0657-6453011जर्मा सेवा – 0657-6600100
Advertisement
दीपावली : शहर में पांच जगहों पर रहेगा फायर ब्रिगेड
दीपावली : शहर में पांच जगहों पर रहेगा फायर ब्रिगेड- आगजनी की घटना होने पर तुरंत पहुंचेंगे दमकल कर्मीसंवाददाता, जमशेदपुर दीपावली के दौरान सुरक्षा और आगजनी की घटना से बचाव के लिए जमशेदपुर फायर ब्रिगेड ने तैयारी कर ली है. शहर के पांच प्रमुख स्थान पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और 17 जवान 24 घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement