12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएल डेवलपर्स का सपना, सबका हो घर अपना

सीबीएल डेवलपर्स का सपना, सबका हो घर अपनाजमशेदपुर. सीबीएल डेवलपर्स के निदेशक संजय सरायवाला ने बताया है कि सीबीएल डेवलर्स का सपना है कि सभी का अपना घर हो. सीबीएल डेवलपर्स द्वारा गम्हरिया, आदित्यपुर, मानगो, कदमा की प्राइम लोकेशन में फ्लैट उपलब्ध कराया जा रहा है. सीबीएल डेवलपर्स जल्द ही अपना प्रोजेक्ट भी लांच करेगा, […]

सीबीएल डेवलपर्स का सपना, सबका हो घर अपनाजमशेदपुर. सीबीएल डेवलपर्स के निदेशक संजय सरायवाला ने बताया है कि सीबीएल डेवलर्स का सपना है कि सभी का अपना घर हो. सीबीएल डेवलपर्स द्वारा गम्हरिया, आदित्यपुर, मानगो, कदमा की प्राइम लोकेशन में फ्लैट उपलब्ध कराया जा रहा है. सीबीएल डेवलपर्स जल्द ही अपना प्रोजेक्ट भी लांच करेगा, जिसके लिए जमीन तलाशी जा रही है. जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों को आवश्यकतानुसार घर उपलब्ध कराया जा सके. पर्सनालिटी में ब्राइडल मेकअप पर स्पेशल अॉफर13 सेजमशेदपुर. दीपावली के चलते पर्सनैलिटी में 11 व 12 को अवकाश रहेगा. 13 नवंबर को नये एवं स्पेशल ऑफर्स के साथ पर्सनैलिटी ग्राहकों के बीच आयेगा. उक्त जानकारी देते हुए पर्सनैलिटी के आयुष्मान एवं आयशा ने बताया कि नवंबर में लगन को देखते हुए पर्सनैलिटी की ओर से खास ऑफर्स दिये जा रहे हैं. जिनके तहत ब्राइडल मेकअप पर विशेष अॉफर रखा गया है. अॉफर संबंधित जानकारी बाराद्वारी स्थित झा निवास के द्वितीय तल पर स्थित पर्सनैलिटी से प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें