18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है…

ये छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है… स्लग : प्रभात खबर व क्रिएटिव हर्ट्स का आशियाना गार्डेन, सोनारी में मोहल्ला इवेंट विजेता डांस प्रतियोगिता प्रथम : श्रेया समृद्धि द्वितीय : प्रेस्टीना घोष तृतीय : ओम मोदी म्यूजिकल चेयर प्रथम : नेहा दुबे द्वितीय : श्वेता गुप्ता तृतीय : विनीता सरावगी फैशन शो विनर : पहल अग्रवाल […]

ये छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है… स्लग : प्रभात खबर व क्रिएटिव हर्ट्स का आशियाना गार्डेन, सोनारी में मोहल्ला इवेंट विजेता डांस प्रतियोगिता प्रथम : श्रेया समृद्धि द्वितीय : प्रेस्टीना घोष तृतीय : ओम मोदी म्यूजिकल चेयर प्रथम : नेहा दुबे द्वितीय : श्वेता गुप्ता तृतीय : विनीता सरावगी फैशन शो विनर : पहल अग्रवाल रनर : आदित्य लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित आशियाना गोर्डेनवासियों के लिए संडे फन डे बन गया था. मौका था प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स की ओर से आयोजित मोहल्ला इवेंट का. आशियानावासियों के लिए डांस, फैशन शो और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें बच्चों और महिलाओं की बढ़-चढ़कर भाग लिया. मौके पर विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया. बीच-बीच में दर्शकों के लिए क्विज और लक्की ड्रॉ भी होते रहे. इसके विजेता को तत्काल सम्मानित किया गया. डांस में दिखी बच्चों की प्रतिभा डांस में सोसायटी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चों ने अल्ला दुहाई है…, चितिया कलाइयां बे…, दिल तो बच्चा है जी…, आपा बप्पा मोरया…, दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा…, डीजे वोल बाबू जरा गना चला दे…, लल्ला लल्ला लोरी…, ये छोरी बड़ी ड्रामा क्वीन है जैसे गाने पर डांस परफॉर्म किया. म्यूजिकल चेयर रही इंटरटेनमेंट म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए रखी गयी थी. यह प्रतियोगिता सबसे अधिक मनोरंजक रही. ज्यों-ज्यों कुर्सियां घट रही थीं महिलाओं के चेहरे की शिकन बढ़ती जा रही थी. छोटे-छोटे बच्चों का हुआ फैशन शो फैशन शो में सोसायटी के छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बच्चों को पोज के साथ जज के सामने नाम बताना था. सेकेंड राउंड में कैट वॉक के साथ पोज भी देना था. बच्चे काफी छोटे थे, इसलिए जज की तरफ से कोई सवाल नहीं पूछे गये. कार्यक्रम का संचालन शीतल सिंह और जसलीन ने किया. डांस प्रतियोगिता के जज शिवा राव और अभिषेक थे, जबकि फैशन शो में जजमेंट स्नेहा और विशाल ने दिया. कोट कार्यक्रम के जरिये बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आयी. बच्चों को एक मंच मिला. इसमें महिलाओं के मनोरंजन के लिए भी काफी कुछ था. ऐसे कार्यक्रम बराबर होने चाहिए. – आनंद जोशी, वाइस प्रेसिडेंट, आशियाना गार्डेन ओनर्स एसोसिएशनऐसे कार्यक्रम से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म मिलता है. बच्चों को अच्छा एक्सपोजर मिलता है. – ए के नायडू, कमेटी मेंबर कार्यक्रम बच्चों के लिए उत्साह वर्धक रहा. ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर का शुक्रिया. – बी सी प्रसाद, कमेटी मेंबर कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. ऐसे कार्यक्रम बराबर होने चाहिए. – एन वी गांधी, कमेटी मेंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें