28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 विजेता कलाकार पुरस्कृत

110 विजेता कलाकार पुरस्कृत फ्लैग : रवींद्र भवन में ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन-2015 का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेगौर सोसायटी की ओर से रवींद्र भवन परिसर में 31 अक्तूबर से आयोजित ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन -2015 का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. रविवार शाम आयोजित समापन समारोह में 110 विजयी कलाकारों […]

110 विजेता कलाकार पुरस्कृत फ्लैग : रवींद्र भवन में ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन-2015 का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेगौर सोसायटी की ओर से रवींद्र भवन परिसर में 31 अक्तूबर से आयोजित ऑल झारखंड म्यूजिक कंपीटीशन -2015 का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. रविवार शाम आयोजित समापन समारोह में 110 विजयी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कला संस्कृति से जुड़ना जरूरी है. सोसायटी के मानद सचिव आशीष चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कविता पाठ, रवींद्र संगीत, हिन्दुस्तानी क्लासिकल, भरत नाट्यम, कत्थक व तबला वादन में 293 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर टैगोर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल व उपाध्यक्ष डॉ जहर बनर्जी भी उपस्थित थे. अलग-अलग ग्रुप के प्रथम विजेताकाव्य पाठ : मोनामी कर्मकार, काकुली चक्रवर्ती, मौसमी मित्रा व चयनिका चक्रवर्ती. रवींद्र संगीत : सोहिनी, अनंदिता चक्रवर्ती, सौम्यजीत हालदार व कोयल बोस. क्लासिकल वोकल : रागश्री चक्रवर्ती, अमनदीप कौर व श्रीजा. भरतनाट्यम : पायोजा महंती, अलेखेया सिंह. तबला : नीलभ सेनगुप्ता, अरिजीत साहू. डांस (क्लासिकल) : तड़ित सरकार, अनामिका घोष व श्रीजीनी बोस. तबला : अश्रुत पूर्वा, अरिजीत साहू व नीलाभ सेनगुप्ता. स्पेशल प्राइज (रवींद्र संगीत) : कृपा वेणुगोपालन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें