जब मैंने मदीने में कदम रखा अशरफ…: कपाली में शहीद ए आजम कांफ्रेंस का आयाेजन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अशरफी कॉलाेनी कपाली में नवजवान ए अहले सुन्नत द्वारा हाजी अशरफ अली अशरफ के नेतृत्व में शहीद ए आजम कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हाजी सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने की. मौके पर माैलाना फरीदुद्दीन सिवख़नी ने इमाम हुसैन की शहादत आैर उनकी महानता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. माैलाना माेहम्मद इंतेखाब आलम मिसबाही ने करबला के इतिहास का बखान करते हुए इमाम हुसैन काे शहीद ए आजम करार दिया. माैलाना महफूज आलम ने भी कांफ्रेंस काे संबाेधित किया. कांफ्रेंस का आगाज कारी शफाउल्लाह अमजदी के कुरान पाठ से हुआ. कवि अशरफ अली ने अपने नातिया रचना प्रस्तुत करते हुए कहा जब कदम मैंने मदीने में रखा अशरफ, मुझ काे हर जरा मदीने का लगा है अशरफ.आसनसाेल के सैय्यद बलाल हबीबी, माैलाना माेहम्मद साबिर, काजी मुश्ताक ने भी अपनी नातिया काव्य रचना का पाठ किया. कांफ्रेंस का संचालन इफ्तेखार अालम चंचल ने किया. कार्यक्रम के सफल आयेजन में अब्दुल रशीद, जैनुल आबेदीन, इमरान अतारी, अताउल्लाह अँसारी, शाहिद अंसारी, इमरान अशरफ, अब्दुल कादिर, हमीद अंसारी, माेहम्मद आरिफ, तनवीर आलम, ताजुद्दीन अंसारी, हसन इमाम, मुनीर अशरफ, माेहम्मद हंसमुख आदि का उल्लेख्यनीय याेगदान रहा. कांफ्रेंस का समापन सलाताे सलाम के साथ हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
जब मैंने मदीने में कदम रखा अशरफ…
जब मैंने मदीने में कदम रखा अशरफ…: कपाली में शहीद ए आजम कांफ्रेंस का आयाेजन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अशरफी कॉलाेनी कपाली में नवजवान ए अहले सुन्नत द्वारा हाजी अशरफ अली अशरफ के नेतृत्व में शहीद ए आजम कांफ्रेंस का आयाेजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हाजी सैय्यद सैफुद्दीन असदक ने की. मौके पर माैलाना फरीदुद्दीन सिवख़नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement