जमशेदपुर: गुप्त सूचना पर टेल्को पुलिस ने बारीनगर में 4 घंटे तक छापामारी की, बारीनगर निवासी इसरार खान के घर में आपत्तिजनक वस्तु और हथियार होने की सूचना के बाद पुलिस ने यह छापामारी की.
लेकिन 4 घंटे तक चली छापामारी में पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. पुलिस दोपहर करीब 1 बजे छापामारी के लिए पहुंची थी लेकिन घर बंद होने के कारण पुलिस को कुछ संदेह हुआ. बाद में पूछताछ से पुलिस को पता चला कि परिवार किसी कार्यक्रम में गये हुए हैं. जिसके बाद उन्हें बुलाया गया, घर में अलमारी सहित अन्य सभी संभावित स्थानों को खंगालने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट बनायी है कि इसरार के घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. पुलिस की छापामारी को लेकर इलाके में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने लोगों को बताया कि यह महज एक जांच है जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है.
पटना लिंक से इनकार: भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पटना रैली में हुई विस्फोट से इस छापामारी का कोई कनेक्शन नहीं बताया है. पुलिस के अनुसार यह गुप्त सूचना मिली थी कि इसरार के यहां कुछ आपत्तिजनक वस्तु और हथियार है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला. शांति कमेटी का सदस्य है इसरार: इसरार खान टेल्को थाना शांति कमेटी का सदस्य भी है. वह टाटा मोटर्स कर्मी है. बकौल इसरार वह अपने रिश्तेदार की बरसी पर गया हुआ था जब पुलिस उसके घर पहुंची. उसके घर में ताला ग्रिल के अंदर लगा था, पुलिस के आने की सूचना पर उसने अपने पिता को वहां भेजा. जहां जांच में कुछ नहीं मिला. इसरार ने कहा किकिसी ने शरारत कर पुलिस को यह झूठी सूचना दी होगी.