टॉक शो :::::::::घाटों की सफाईहेडिंग::: लोग भी उठायें छठ घाटों की सफाई की जिम्मेदारी छठ पूजा नजदीक है. बड़ी संख्या व्रती व आस्थावान लोग छठ घाटों पर जुटेंगे. लोग प्रशासन से घाटों की सफाई की मांग करते हैं. लेकिन, घाटों की सफाई की जिम्मेवारी क्या केवल प्रशासन की ही है? आम नागरिक का योगदान नहीं बनता? लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने लोगों की इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया ली. इस दौरान लोगों ने भी इसे स्वीकारा और कहा कि इसके लिए सबको आगे आना होगा. लोग नदी किनारे गंदगी न फेंके, इससे भी सफाई में सहयोग मिलेगा. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.कोट————- घाटों की सफाई आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. मैं हर साल घाटों की सफाई करता हूं. यह नेक काम है. इससे लोगों की मदद भी हो जाती है व हमारे शहर की सफाई भी. -बबलू, बड़ौदा घाट सेघाटों की सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं है. हम लोगों की भी पूरी जिम्मेदारी है की घाटों की सफाई करें. लोग नदी किनारे गंदगी न फैलायें, इससे भी सहयोग होगा. -राजेंद्र प्रसाद, दोमुहानी घाट सेघाटों पर हम लोग ही आकर पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में हम लोगों को ही सफाई करनी होगी. साथ ही कूड़ा भी नहीं फैलाना चाहिए.-सुरेश कुमार, आदित्यपुर ब्रिज सेप्रशासन को तो घाटों की सफाई करनी ही है. साथ ही हम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि घाटों को गंदा न करें. सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी.-अरविंद कुमार पंडित, मानगो घाट सेयह शहर हम लोगों का है. इसे साफ-सुथरा रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है. हम लोगों को प्रशासन का पूरा सहयोग करना चाहिए. नदी किनारे गंदगी न फेंके.-तरुण साहू, डिमना लेक सेपूजा के दौरान हम सभी लोग ही घाटों का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसे साफ-सुथरा रखा जाये. इसके लिए हम लोगों को ही आगे आना होगा.-संजय कुमार, भूइयांडीह घाट से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो :::::::::घाटों की सफाई
टॉक शो :::::::::घाटों की सफाईहेडिंग::: लोग भी उठायें छठ घाटों की सफाई की जिम्मेदारी छठ पूजा नजदीक है. बड़ी संख्या व्रती व आस्थावान लोग छठ घाटों पर जुटेंगे. लोग प्रशासन से घाटों की सफाई की मांग करते हैं. लेकिन, घाटों की सफाई की जिम्मेवारी क्या केवल प्रशासन की ही है? आम नागरिक का योगदान नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement