जमशेदपुर : गोविंदपुर के महताेडीह निवासी गणेश गोप उर्फ गणेश दास काे 12 लाख रुपये हड़पने के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दाे साल पहले घाेड़ाबांधा निवासी अतुल चंद्र महताे ने गणेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि गणेश ने अतुल से जमीन खरीदी थी. कुछ पैसाें का लेन-देन हुआ था, लेकिन 12 लाख रुपये बकाया था.
इसके एवज गणेश ने जो चेक दिया वह बाउंस हाे गया. बाद में पैसे की मांग करने पर वह हर बार काेई न काेई बहाना बनाता रहा. अंत में अतुल ने केस दायर किया. गाेविंदपुर पुलिस के मुताबिक गणेश के खिलाफ वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.