जमशेदपुर: मानगो के भाजपा नेता छोटू पंड़ित उर्फ मुनीश पाठक की हत्या में प्रयुक्त हथियार 7.65 बोर के पिस्टल को मानगो पुलिस ने बरामद कर लिया है. शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे पुलिस ने घटना से कुछ दूर जंगल के रास्ते में गली की झाड़ी से पिस्टल बरामद किया. विकास तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बरामद किया है. कोर्ट का आदेश लेकर पुलिस बरामद खोखा, पिलेट तथा पिस्टल को जांच के लिए रांची प्रयोगशाला भेजेगी.
पिस्टल मिलने के बाद डीएसपी केएन मिश्रा ने मानगो थाना पहुंचकर विकास और तेज प्रताप सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि विकास ने पहली गोली छोटू को पीठ पर मारी. छोटू के जमीन पर गिरने के बाद तेज ने विकास से हथियार लिया और कान के पीछे सटाकर दूसरी गोली मारी. गोली मारने के बाद विकास ने तेज से हथियार ले लिया और झाड़ी में फेंक दिया. तेजू भागकर साकची और फिर वहां से अपने मामा के घर चला गया.
आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज होगा: मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ ने बताया कि बरामद हथियार विकास तिवारी का था. वह पिछले चार दिनों से पुलिस को गुमराह कर रहा था कि हथियार तेज प्रताप लेकर आया है और तेज ने दोनों गोली मारी है. हत्या करने के बाद तेज हथियार लेकर फरार हो गया. पुलिस जांच में मामला उल्टा निकला.
दुर्गापूजा के बाद बनायी थी योजना
पुलिस की जांच में यह बात सामने अायी है कि विकास तिवारी के घर फायरिंग की घटना के बाद छोटू पंड़ित से उसकी दुश्मनी बढ़ गयी थी. विकास छोटू की हत्या की योजना बनाने लगा था. दुर्गापूजा के बाद विकास ने तेज के साथ मिलकर छोटू की हत्या की योजना बनायी. तेज ने विकास को हर संभव मदद करने की बात की. 26 अक्तूबर से विकास मौके की तलाश कर रहा था. 29 अक्तूबर को शाम साढ़े चार बजे छोटू पंडित को अकेले बाइक से जाते विकास ने देखा और उसे गाली देकर बुलाया. इसपर दोनों के बीच मारपीट हुई. शोर सुनकर तेज और उसके पिता वेद भी निकल गये. वहां विकास और तेज ने छोटू को गोली मारकर हत्या कर दी.