14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्स्ट गेट से दो काउं‍टर बंद कर सेकेंड गेट पर खोला गया (उमा 5 से 12)

फर्स्ट गेट से दो काउं‍टर बंद कर सेकेंड गेट पर खोला गया (उमा 5 से 12) – सेकेंड इंट्री से 24 घंटे में मिलेगा अनारक्षित टिकट- अभी दो काउंटर ही चालू, छह क्लर्क प्रतिनियुक्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन के पीआरएस बिल्डिंग स्थित जनरल टिकट के 7 अौर 8 नंबर काउंटर बंद कर बर्मामाइंस की ओर से […]

फर्स्ट गेट से दो काउं‍टर बंद कर सेकेंड गेट पर खोला गया (उमा 5 से 12) – सेकेंड इंट्री से 24 घंटे में मिलेगा अनारक्षित टिकट- अभी दो काउंटर ही चालू, छह क्लर्क प्रतिनियुक्तवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन के पीआरएस बिल्डिंग स्थित जनरल टिकट के 7 अौर 8 नंबर काउंटर बंद कर बर्मामाइंस की ओर से खुले सेकेंड इंट्री गेट पर दो टिकट काउंटर खोला गया. शुक्रवार सुबह दस बजे बिना उदघाटन के सेकेंड इंट्री गेट का शुभारंभ टाटानगर स्टेशन की अोर से हुआ. सेकेंड इंट्री गेट पर अब 24 घंटों अनारक्षित टिकट मिलेगा. इसके लिए यहां छह बुकिंग क्लर्क की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शुक्रवार शाम सात बजे तक सेकेंड इंट्री गेट के टिकट काउंटर से 39 जनरल टिकट अौर 8 प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री हुई. इससे रेलवे को 1,485 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. पहले दिन टाटा से पटना, टाटा से बख्तियारपुर, टाटा से छपरा, टाटा से पुरुलिया, टाटा से किउल के ज्यादा टिकट बिके.सेकेंड इंट्री : डीआरएम ने पैदल किया निरीक्षण, देखी गड़बड़ियांजमशेदपुर. सेकेंड इंट्री गेट शुरू करने के बाद डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने दोपहर में टाटानगर स्टेशन से सेकेंड इंट्री गेट तक अधिकारियों के साथ पैदल सुविधाओं का निरीक्षण किया. डीअारएम ने रास्ते में बनी तीन सीढ़ियों को तुरंत तोड़ कर स्लोप बनाने का आदेश दिया. वहीं ढलान की जगह जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा. इसके पूर्व डीआरएम ने सेकेंड इंट्री गेट के अंदर कार्यरत रेलकर्मियों से समस्याएं पूछी. चीफ बुकिंग सुपरवाइजर ने काउंटर से तीन फीट पीछे क्लर्क के बैठने इंतजाम के साथ अन्य असुविधाएं बतायी. काउंटर के काफी नीचे बैठने की व्यवस्था होने से बार-बार खड़े होकर यात्री से बातचीत अौर टिकट काटने के बाद उठकर टिकट देने की समस्या बतायी. डीआरएम ने सीटिंग व्यवस्था में बदलाव करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने बेहतर रेस्पांस मिलने पर छह माह में सेकेंड इंट्री गेट में कुल आठ काउंटर, पूछताछ केंद्र समेत अन्य यात्री सुविधा उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम, सीनियर डीइएन एच कुमार, एडीइएन-1 एसके दास, प्रभारी एआरएम, टाटा स्टेशन प्रभारी मैनेजर ओपी शर्मा, स्टेशन उप अधीक्षक मलय मल्लिक आदि मौजूद थे.टाटानगर : नि:शक्तों के लिए खुला आरक्षित टिकट काउंटरजमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन स्थित पीआरएस बिल्डिंग में शुक्रवार को नि:शक्त यात्रियों के लिए एक आरक्षित टिकट काउंटर (नंबर एक) खोला गया. 14 जनवरी 2015 को दपू रेल जीएम राधेश्याम, डीआरएम राजीव अग्रवाल ने पीआरएस बिल्डिंग में जनरल टिकट काउंटर का उदघाटन किया था. रिजर्वेशन टिकट काउंटर दूसरे तल्ले पर है. इस कारण आरक्षित टिकट लेने में नि:शक्त यात्रियों को परेशानी हो रही थी. डीआरएम के आदेश पर नि:शक्त यात्रियों के लिए आरक्षित टिकट काउंटर खोला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें