23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति : पटमदा में सात, बोड़ाम में तीन नामांकन 40 ने खरीदा फॉर्म

पंचायत समिति : पटमदा में सात, बोड़ाम में तीन नामांकन 40 ने खरीदा फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शुक्रवार को पटमटा में सात, बोड़ाम में तीन दावेदारों ने डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनाेज रंजन के समक्ष नामांकन किया. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद […]

पंचायत समिति : पटमदा में सात, बोड़ाम में तीन नामांकन 40 ने खरीदा फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शुक्रवार को पटमटा में सात, बोड़ाम में तीन दावेदारों ने डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मनाेज रंजन के समक्ष नामांकन किया. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पटमदा सीट से 17 और बोड़ाम से 23 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. कहां से किसने किया नामांकनबोड़ाम (3) : शिपारानी कुभकार, टुसूबाला सिंह, निर्मल चंद्र सहिस ने किया नामांकन. पटमदा (7) : संजय रजक, संदीप कुमार मिश्रा, स्वर्णलता दास, गीतारानी दास, शशिरेखा महतो, ज्योत्सना रानी मांझी, खंगेननाथ महतो बोड़ाम : 23 ने खरीदे नामांकन फॉर्म -टुसूबाला सिंह, अनिलचंद्र प्रमाणिक, खनीवाला सिंह, कार्तिक मुदा, रवींद्रनाथ सहिस, विशु भुइयां, हेमंती महतो, अनिल चंद्र महतो, धरनी महतो, देवजनी दास, भगवान सिंह, काजल दत्ता, मालती बाला सिंह, सतीशचंद्र महतो, मृत्युजंय सिंह सरदार, शकुंतला सिंह, अर्पणा गोप, सदानंद सिंह, राखी महतो, अधर सिंह, श्रद्धा सहिस, बोलाय सिंह. पटमदा में 17 ने खरीदे नामांकन फॉम : ज्योत्सना रानी मांझी, नेपाली महतो, अजीत दास, डब्लू प्रमाणिक, प्रदीप कुमार सरकार, स्वर्णलता दास, निर्मल रजक, रवींद्रनाथ गोप, लाल माेहन महाली, लखी कुम्हारिन, जितेंद्र मुर्मू, श्यामापदो सिंह सरदार, शेफाली महतो, लखीरानी महतो, संजली बेसरा, सागर सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें