जिलिंगगोड़ा : वीर डिबा-किशुन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 8 को (डीएस 2 व 3)फ्लैग : झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकतजमशेदपुर. जिलिंगगोड़ा चौक में आठ नवंबर को वीर डिबा-किशुन की पहली आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक चंपई सोरेन के हाथों इसका अनावरण होगा. गुरुवार को जिलिंगगोड़ा में वीर डिबा-किशुन मेमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोसाइटी के महासचिव-बाबूलाल मुर्मू ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोसाइटी का तीन दिवसीय कार्यक्रम 6 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही खेल, फिल्म निर्माण, कला व समाज के उत्त्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष-मानिक हांसदा, खेल प्रभारी-ईश्वर टुडू आदि उपस्थित थे.कौन थे डिबा-किशुनवीर डिबा-किशुन सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के निवासी थे. डिबा व किशुन ममेरे भाई थे. डिबा-मातकोमबेड़ा-डिबाडीह व किशुन-गोविंदपुर के रहने वाले थे. दोनों ने ही अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए जमीन का कर माफ करने के लिए सरायकेला के राजा के खिलाफ आंदोलन किया था. जिसके पश्चात कई गांवों में जमीन कर माफ कर दिया गया था. संताली समुदाय के लोग दोनों महापुरुषों को पूजते हैं.
Advertisement
जिलिंगगोड़ा : वीर डिबा-किशुन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 8 को (डीएस 2 व 3)
जिलिंगगोड़ा : वीर डिबा-किशुन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 8 को (डीएस 2 व 3)फ्लैग : झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकतजमशेदपुर. जिलिंगगोड़ा चौक में आठ नवंबर को वीर डिबा-किशुन की पहली आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक चंपई सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement