19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिजीनस शॉर्ट फल्मि फेस्टिवल में 7 फल्मिों की इंट्री

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 7 फिल्मों की इंट्री -क्रॉसर-बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्मों की होगी पब्लिक स्क्रीनिंग रंगारंग कार्यक्रम के बीच होगा पुरस्कार वितरण 9 को फोटो- डीएस 1 लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगुरुवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के सदस्यों ने संवाददाताओं से बातचीत की. संगठन […]

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 7 फिल्मों की इंट्री -क्रॉसर-बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्मों की होगी पब्लिक स्क्रीनिंग रंगारंग कार्यक्रम के बीच होगा पुरस्कार वितरण 9 को फोटो- डीएस 1 लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगुरुवार को बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के सदस्यों ने संवाददाताओं से बातचीत की. संगठन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि प्रथम इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अब तक 7 फिल्मों को इंट्री मिल चुकी है. एक-दो दिनों में और कई फिल्में आयेंगी. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर को टीसीसी सोनारी में 5 सदस्यीय जूरी मेंबर शॉर्ट फिल्में देखेंगे व मूल्यांकन करेंगे. इसी दिन शॉर्ट फिल्म को बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों का सम्मेलन भी होगा. 9 नवंबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग की जायेगी. फिल्मों का प्रदर्शन 3 बजे से किया जायेगा. फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, अमर बाउरी एवं कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलवीन सुरी मौजूद रहेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद विधुतवरण महतो, विधायक लक्षमण टुडू, बेली बोधनवाला, इंद्रजीत घोष मौजूद रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में सुरेंद्र टुडू, दशरथ हांसदा, धानु मुर्मू, सागेन हांसदा व अन्य उपस्थित थे. इन फिल्मों को मिली इंट्री : बाेंधू (राढ़ बांग्ला), आहना (नागपुरी-रांची), बीस (संताली), मिशन ऑपरेशन (संताली), ओलो में बाबू (संताली- देवघर), कुकमू (संताली- पश्चिम बंगाल), काथा दोहो (संताली).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें