23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान वश्विवद्यिालय की खबरें (संपादित)

कोल्हान विश्वविद्यालय की खबरें (संपादित)कॉलेजो में खुलेगा स्टूडेंट यूनियन का खाता (4 सीबीएस 24- कुलपति की अध्यक्षता में विवि सभागार में बैठक होते)-शिक्षक को लेनी होगी चार क्लासप्रतिनिधि, चाईबासासभी अंभीभूत कॉलेजों में स्टूडेंट यूनियन का एक खाता अलग से खोले, यूजीसी के तहत आने वाले सारे फंड को सही से इस्तेमाल कर विवि प्रबंधन को […]

कोल्हान विश्वविद्यालय की खबरें (संपादित)कॉलेजो में खुलेगा स्टूडेंट यूनियन का खाता (4 सीबीएस 24- कुलपति की अध्यक्षता में विवि सभागार में बैठक होते)-शिक्षक को लेनी होगी चार क्लासप्रतिनिधि, चाईबासासभी अंभीभूत कॉलेजों में स्टूडेंट यूनियन का एक खाता अलग से खोले, यूजीसी के तहत आने वाले सारे फंड को सही से इस्तेमाल कर विवि प्रबंधन को इसकी रिपोर्ट सौंपे. उक्त आदेश बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ आयोजित एक बैठक में दिया. विवि सभागार में तीन घंटे तक चली बैठक में कुलपति ने ने प्राचार्यों काे निर्देश दिया कि परीक्षा में अबतक किये गये खर्च को अविलंब विवि को भेजें तथा कॉलेज छात्र नेताओं को कार्यालय मुहैया करायें ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना जा सके. कॉलेज में छूट्टी के बाद नियमित कक्षाएं संचालित करें, शिक्षकों की कार्यशैली पर नजर रखें व उन्हें कम से कम चार कक्षाएं लेने का आदेश दें. यदि शिक्षक इसका पालन नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई करें. बैठक में कुलपति ने नैक में सभी कॉलेजों को रजिस्ट्रशन कराने को कहा. माैके पर प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला माहंती, कुलसचिव डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार, टाटा कॉलेज प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई व सभी कॉलेज के प्रिंसिपल उपस्थित थे.एआइएसएचइ में कॉलेज डाले अपना डाटाकुलपति ने सभी कॉलेजों को आदेश दिया कि ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हाईयर एजुकेशन (एआइएसएचइ) में अपना डाटा अविलंब डालें. जिसमें विद्यार्थी की संख्या, कक्षाएं व शिक्षकों की स्थिति समेत कॉलेज के सारे रिकार्ड हों. …………………………………………………….60 लाख में टाटा कॉलेज लैब होगा तैयारप्रतिनिधि, चाईबासाटाटा कॉलेज में 60 लाख की बजट से लैब का दुरूस्त किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को टाटा कॉलेज में बिल्डिंग कमेटी की एक बैठक में लिया गया. कॉलेज प्रबंधन की ओर से विज्ञापन निकाल कर टेंडर कर दिया गया है. अविलंब इस पर कार्य शुरू किया जायेगा. फिजिक्स, केमिस्ट्री समेत सभी विषयों के लैब को दुरूस्त किया जायेगा तथा नये सामान खरीदे जायेंगे. मौके पर प्राचार्य प्रो कस्तुरी बोयपाई व कमेटी के सभी स्दस्य मौजूद थे……………………………………………….कॉमर्स कॉलेज में सफाई कार्य आरंभप्रतिनिधि, चाईबासाज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉलेज में छात्र नेताओं के प्रयास के बाद कॉलेज प्राचार्य ने बुधवार से साफ-सफाई का कार्य आरंभ कर दिया है. इसके लिये कॉलेज प्रबंधन ने दो मजदूर को लगाया है जो छात्र संघ के अध्यक्ष गोपाल लागुरी, उपाध्यक्ष लिलन पिंगुवा, सचिव प्रदीप पॉल की निगरानी में पूरे कॉलेज परिसर की सफाई कर रहे हैं. मौके पर एनएसएस कैंडर शंकर कुंकल, कैलाश सावैयां, मनोहर सिंकू, जगदीश, अजय, हेमंत आदि ने भी अपना सहयोग दिया…………………………………………………………………….केयू : पीजी में नामांकन की मांग एचआरडी सचिव सेचाईबासा. पीजी विभाग के छात्र संघ सचिव कार्तिक महतो ने मानव संसाधन विभाग के सचिव से पीजी में नामांकन की परेशानी को दूर कर पुन: एक बार विद्यार्थियों का पीजी में नामांकन लेने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने आयुक्त के माध्यम से एक पत्र लिखकर सचिव को सभी छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर संयुक्त सचिव मीना कुमारी, युगल किशोर, दीपक, शम्मी प्रधान, उदय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें