सड़कों पर बह रहा शौचालय, बीमार हो रहे बच्चे, जुस्को मौन, ऋषि1, 2 फ्लैग ::: कागलनगर बाजार के चारों ओर गंदगी ही गंदगी, लोगों का जीना बेहालजमशेदपुर. जहां एक ओर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सोनारी के कागलनगर जैसे पॉश इलाके में नारकीय स्थिति बनी हुई है. क्षेत्र में बीते कई माह से शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां क्षेत्र में अपनी पैठ जमा रही हैं, पर नागरिक सुविधा प्रदान करने वाली जुस्को मूकदर्शक बनी हुई है. केस 1 : अतिक्रमण के दौरान तोड़ दी गयी शौचालय की टंकीकागलनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में टाटा स्टील की खाली जमीन है. जिस पर अवैध बियर बार बनाने के चक्कर में वहां के शौचालय की टंकी को तोड़ दिया गया है, जिससे शौचालय का पानी और मल-मूत्र वहां से बहकर कागलनगर स्टेट बैंक को पार करते हुए पूरे क्षेत्र में फैल गया है. केस 2 : कागलनगर मुख्य सड़क पर कई वर्षों से बह रहा शौचकागलनगर के तंदूर रेस्तरां से अगर आप नीचे बाजार की ओर जायेंगे तो रास्ते में उमा ज्वेलरी की दुकान के आगे सड़क पर ही शौच का पाइप तोड़ दिया गया है. जहां कई वर्षों से मल-मूत्र सड़क पर बह रहा है. कई बार शिकायत करने के पर भी जुस्को की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. होटलवाले का कमाल, पेट्रोल पंप के पास सड़कें टूटीक्षेत्र में स्थित एक होटल से रोजाना पानी बहाया जाता है, जो सीधे सड़क पर चला जाता है. नतीजतन वहां की सड़कें पूरी तरह टूट गयी है. जिससे यहां आये दिन छिटपुट दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
Advertisement
सड़कों पर बह रहा शौचालय, बीमार हो रहे बच्चे, जुस्को मौन, ऋषि1, 2
सड़कों पर बह रहा शौचालय, बीमार हो रहे बच्चे, जुस्को मौन, ऋषि1, 2 फ्लैग ::: कागलनगर बाजार के चारों ओर गंदगी ही गंदगी, लोगों का जीना बेहालजमशेदपुर. जहां एक ओर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सोनारी के कागलनगर जैसे पॉश इलाके में नारकीय स्थिति बनी हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement