जमशेदपुर: सोनारी स्थित मिलिट्री कैंप परिसर में बिना लाइसेंस के आर्मी स्टोर में पटाखा बेचे जाने की सूचना पर एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ प्रेम रंजन एवं डीएसपी कन्हैया उपाध्याय के नेतृत्व में छापामारी की गयी. टीम ने सात से आठ लाख रुपये मूल्य का पटाखा जब्त किया है.पटाखा बेचने वाले श्याम पटवारी के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी.
छापामारी में कई काटरून में रखे हुए पटाखे पाये गये. पूछताछ में प्रशासनिक पदाधिकारियों को पता चला कि विक्रेता द्वारा आर्मी कैंप से अनुमति लेकर व अन्य प्रक्रिया पूरी कर रियायत दर पर पटाखा बेचा जाता था. शुल्क जमा कर उपायुक्त से अनुमति( लाइसेंस) लेने की प्रक्रिया उसने पूरी नहीं की थी.
बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने के आरोप में उसके पटाखा को जब्त किया गया. अनसेफ स्पॉट नहीं रहने (सुरक्षित स्थान में बिक्री) होने के कारण श्याम पटवारी पर भादवि की धारा के तहत कार्रवाई नहीं की गयी है.