जुगसलाई में 50 लाख का पटाखा जब्तछापामारी : आवासीय घरों में मिला पटाखे का जखीरा, विरोध में गोलबंद हुए कारोबारी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई की तंग गलियों में बारूद का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को दो जगहों पर छापामारी की. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर की गयी छापामारी में लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के पटाखे जब्त किये गये. देर रात तक पटाखा की जब्ती सूची तैयार की जा रही थी. छापामारी शुरू होते ही पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. छापामारी अभियान में एसडीअो आलोक कुमार, डीएसपी टू अमर कुमार पांडेय, जुगसलाई थानेदार अशोक गिरी शामिल थे. कहां-कहां हुई छापामारीजुगसलाई के धोबी गली स्टेशन गुरुद्वारा रोड निवासी कमलजीत सिंह के घर एवं गोदाम में छापामारी की गयी. दोनों जगहों से 50 लाख से ज्यादा के पटाखे जब्त किये गये. पटाखा एक घर के कमरे में रखा हुआ था. इस घर में लोग भी रहते थे. वहीं पुराने एक खंडहरनूमा कमरे में बिना लाइसेंस के रखे पटाखा को जब्त किया. टीम ने पहले आवास पर छापामारी की. छापामारी के विरोध में गोलबंद हुए लोग छापामारी शुरू होते ही कुछ लोग विरोध जताने लगे. उनका कहना था कि प्रशासन ने पटाखा का लाइसेंस कुछ लोगों को ही दिया है. पटाखा उठाने के लिए लगाने पड़े मजदूर बरामद पटाखा कार्टून में बंद था. बरामद माल को मकान एवं गोदाम से बाहर निकालने के लिए कुछ मजदूरों की मदद लेनी पड़ी. पटाखा को टेंपो एवं अन्य वाहनों में लोड कर थाने ले जाया गया. पटाखा व्यापारियों में हड़कंप छापामारी के बाद शहर के पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. कई व्यापारी अपने माल को सुरक्षित स्थानों पर भेजने लगे हैं. पुलिस व जिला प्रशासन अवैध स्टॉक पर नजर रखे हुए है. वर्जन जब्त पटाखा की कीमत लगभग 50 लाख के करीब होगी. पटाखा कारोबारी को कागजात लाने को कहा गया है. कागजात जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.- आलोक कुमार, एसडीओ \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
जुगसलाई में 50 लाख का पटाखा जब्त
जुगसलाई में 50 लाख का पटाखा जब्तछापामारी : आवासीय घरों में मिला पटाखे का जखीरा, विरोध में गोलबंद हुए कारोबारी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई की तंग गलियों में बारूद का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को दो जगहों पर छापामारी की. डीसी डॉ अमिताभ कौशल के निर्देश पर की गयी छापामारी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement