17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : कंपनी से एक लाख का माल चोरी

टेल्को : कंपनी से एक लाख का माल चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को महानंद बस्ती स्थित एमके इंजीनियरिंग कंपनी से चोरों ने एक लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. इस बाबत मनीष कुमार दास ने टेल्को थाना में कुंदन उर्फ प्रकाश तथा वेद प्रकाश पांडेय पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक चोर पीछे […]

टेल्को : कंपनी से एक लाख का माल चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को महानंद बस्ती स्थित एमके इंजीनियरिंग कंपनी से चोरों ने एक लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. इस बाबत मनीष कुमार दास ने टेल्को थाना में कुंदन उर्फ प्रकाश तथा वेद प्रकाश पांडेय पर मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक चोर पीछे की दीवार कूदकर अंदर घुसे और गोदाम का ताला तोड़ कर सामानों की चोरी की. चोर टाइ बेल्ट, वेल्डिंग कॉपर, गेयर सेट तथा गैस कटिंग सेट चोरी कर ले गये. ———–टेल्को : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. टेल्को थाना में खड़ंगाझार निवासी पिंकी कुमारी ने धनबाद के पुटकी में रहने वाले पति जितेंद्र कुमार, ससुर गोपाल शरण सिंह, सास जयंती देवी, देवर बबलू कुमार व ननद आरती, औरंगाबाद निवासी राजेश सिंह, रीना देवी तथा राम दयाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक पिंकी की 23 मई 14 को जितेंद्र के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद कार खरीदने के लिए चार लाख रुपये दहेज और दूसरी शादी करने का धमकी देकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें