कॉमर्स के उम्मीदवारों ने बनाया मोरचा, जायेंगे हाइकोर्ट – छठी से आठवीं तक शिक्षक बहाली में नाम छांटने का मामला संवाददाता, जमशेदपुर छठी से आठवीं के शिक्षक बहाली में कॉमर्स से बीएड करने वाले उम्मीदवारों को छांटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर राज्य के कॉमर्स के उम्मीदवारों ने एक मोरचा तैयार किया है. इसमें ऐसे उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जो कॉमर्स से बीएड करने के बाद भी शिक्षक बनने से चूक गये. सभी ने मंगलवार को रांची में शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी कारण से मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद कॉमर्स के सभी उम्मीदवारों ने हाइकोर्ट के वकीलों से संपर्क साधा. इस मामले में बुधवार को एक ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा. इसके बाद कॉमर्स से बीएड करने वाले उम्मीदवारों की छंटनी मामले में हाइकोर्ट में एक रिट दायर की जायेगी. कॉमर्स के उम्मीदवारों ने कहा कि शुक्रवार तक इस मामले में हाइकोर्ट में रिट दायर की जायेगी. इस मामले में विपक्षी राजनीतिक दलों की मदद ली जायेगी. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोरचा और कांग्रेस के नेताअों से मुलाकात की जा रही है. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने राज्य में शिक्षकों बहाली की प्रक्रिया शुरू की. बहाली में साइंस, आर्ट के साथ ही कॉमर्स से बीएड करने वालों से आवेदन लिये गये. कॉमर्स के उम्मीदवारों के मेरिट लिस्ट भी जारी किया गया. इसके बाद अचानक काउंसेलिंग से पहले कॉमर्स के उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट से हटा दिया गया.
Advertisement
कॉमर्स के उम्मीदवारों ने बनाया मोरचा, जायेंगे हाइकोर्ट
कॉमर्स के उम्मीदवारों ने बनाया मोरचा, जायेंगे हाइकोर्ट – छठी से आठवीं तक शिक्षक बहाली में नाम छांटने का मामला संवाददाता, जमशेदपुर छठी से आठवीं के शिक्षक बहाली में कॉमर्स से बीएड करने वाले उम्मीदवारों को छांटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर राज्य के कॉमर्स के उम्मीदवारों ने एक मोरचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement