आदित्यपुर: एनआइटी लिंक रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 मई से आकाशवाणी चौक से रोड नंबर 32 तक सड़क के कालीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा. जो 25 मई तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में कुछ जगहों पर अतिक्रमण के कारण बाधा आ सकता है. उसके लिए संबंधित व्यक्ति से बात की जायेगी.
श्री सिंह ने बताया कि एनआइटी लिंक रोड का काम तीन चरण में पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में आकाशवाणी से गायत्री शिक्षा निकेतन के स्कूल तक. दूसरे चरण में एनआइटी कॉलेज गेट से शहीद भगत सिंह चौक तक व तीसरे चरण में शहीद भगत सिंह चौक से गायत्री स्कूल तक शामिल है. जिसमें पहले व दूसरे चरण का काम शुरू है. निरीक्षण के दौरान श्री सिंह के अलावा जेइ मानदेव राम, संवेदक सोनू सिंह, झारखंड चेतना मंच के सुरेशधारी आदि उपस्थित थे.
दो डायवर्सन बनाये जायेंगे
सड़क निर्माण के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, उसे देखते हुए रेलवे कॉलोनी व 32 नंबर रोड में डायवर्सन बनाया जायेगा. जो एक सप्ताह के अंदर चालू हो जायेगा.