शिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस में मिला संदिग्ध शव, हत्या की आशंका, फोटो कुमार आनंद 6)फ्लैग ::: टाटा स्टेशन में शव उतारा गया, टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत पर यूडी केस दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच (एस-6) से टाटा रेल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात यात्री का शव बरामद किया. 40 वर्षीय यात्री के बेसुध होने की रिपोर्ट टीटीइ ने रेलवे कंट्रोल को दी थी. अपराह्न चार बजे के बाद ट्रेन टाटानगर पहुंचने पर रेल डॉक्टर ने बेसुध यात्री की जांच की अौर मृत्यु होने की पुष्टि की. इसके बाद टाटा रेल पुलिस अौर आरपीएफ की टीम ने शव को टाटास्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पर उतारा. शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि देर शाम तक यात्री की शिनाख्त नहीं हो पायी. हालांकि शाम होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. रात में टाटानगर रेल थाना में उक्त अज्ञात यात्री की अस्वभाविक मौत के संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. पीठ और पैर में मिले चोट के निशान शव की जांच करने पर पीठ अौर पैर में चोट के निशान मिले हैं, जबकि शव पेट के बल काफी देर से पड़े होने से छाती में खून जमा हो गया था. रेल डॉक्टर ने बताया कि यात्री की घंटों पहले मृत्यु हो जाने के कारण शव पूरी तरह से अकड़ गया था. \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
शिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस में मिला संदग्धि शव, हत्या की आशंका, फोटो कुमार आनंद 6)
शिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस में मिला संदिग्ध शव, हत्या की आशंका, फोटो कुमार आनंद 6)फ्लैग ::: टाटा स्टेशन में शव उतारा गया, टाटा रेल थाना में अस्वभाविक मौत पर यूडी केस दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिरडी साईं हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच (एस-6) से टाटा रेल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात यात्री का शव बरामद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement