22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांड समाप्त होने वाले गृह रक्षकों का 3 से होगा नामांकन

बांड समाप्त होने वाले गृह रक्षकों का 3 से होगा नामांकनफ्लैग – 11 से शाम 4 बजे के बीच जिला समादेष्टा कार्यालय गरमनाला में होगी नामांकन प्रकियाजमशेदपुर. जिले में चार साल का बांड समाप्त हो चुके गृह रक्षकों का पुन: नामांकन (बांड) 3 से 7 नवंबर तक सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच […]

बांड समाप्त होने वाले गृह रक्षकों का 3 से होगा नामांकनफ्लैग – 11 से शाम 4 बजे के बीच जिला समादेष्टा कार्यालय गरमनाला में होगी नामांकन प्रकियाजमशेदपुर. जिले में चार साल का बांड समाप्त हो चुके गृह रक्षकों का पुन: नामांकन (बांड) 3 से 7 नवंबर तक सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच जिला समादेष्टा कार्यालय गरमनाला में होगा. पुन: नामांकन के लिए गृह रक्षकों को निर्धारित पूरी वरदी में तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, गृह रक्षक का पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य अभिलेख के साथ उपस्थित होना होगा. शहरी गृह रक्षक महिला सहित का नामांकन 7 नवंबर को होगा. डीसी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. प्रखंड का नाम : नामांकन की तिथि बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ – 3 नवंबर घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया – 4पोटका, पटमदा, बोड़ाम – 5सदर, गुड़ाबांधा – 6 शहरी गृह रक्षक महिला सहित – 7 नवंबर पंचायत चुनाव में योगदान नहीं देने पर गृह रक्षकों का नामांकन रद्द : डीसी-एसएसपी जिले के सभी ग्रामीण, शहरी गृह रक्षकों काे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य में विधि व्यवस्था के लिए लगाया जायेगा. डीसी डॉ अमिताभ कौशल, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, जिला समादेष्टा केएन मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले के सभी गृह रक्षकों को पूरी वरदी एवं सभी सामानों के साथ 9 नवंबर तक गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय गरमनाला में योगदान देने को कहा है. पंचायत चुनाव के लिए योगदान नहीं देने वाले गृह रक्षकों का नामांकन (बांड) समाप्त करने के साथ अनुशासनिक कार्यवाही की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें