19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानशील एकता ही अभाविप की विशेषता : डॉ महतो (सीबीएस -7 व 8)

ज्ञानशील एकता ही अभाविप की विशेषता : डॉ महतो (सीबीएस -7 व 8)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलनप्रतिनिधि, चाईबासाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन शुक्रवार को डीपीएस कॉलेज में हुआ. इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि 13 जून 1948 में शुरू होने वाला एबीवीपी आज […]

ज्ञानशील एकता ही अभाविप की विशेषता : डॉ महतो (सीबीएस -7 व 8)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलनप्रतिनिधि, चाईबासाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र सम्मेलन शुक्रवार को डीपीएस कॉलेज में हुआ. इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि 13 जून 1948 में शुरू होने वाला एबीवीपी आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन गया है. छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. पूर्व कुलसचिव डी एन महतो ने कहा कि ज्ञानशील एकता ही एबीवीपी की विशेषता है. सम्मेलन में कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में चाईबासा के कॉलेजों में एबीवीपी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो दीपेंद्र प्रसाद, कौशल शर्मा सहित एबीवीपी के काफी सदस्य उपस्थित थे.एबीवीपी नगर कमेटी : डॉ डीएन महतो बने अध्यक्षचाईबासा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें टाटा कॉलेज के फिजिक्स एचओडी डॉ डीएन महतो को नगर अध्यक्ष बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी प्रो मानदेव प्रसाद, प्रो मानस गोराई, प्रो मुक्ता सुंडी को दी गयी है. नगर मंत्री अमित नाग को बनाया गया है. नगर सह मंत्री रोहित दास, नरेश पूर्ति, फ्रांसिस हेस्सा, छोटेलाल लागरी व मनीषा कुदादा को चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें