ट्रैफिक : आॅटो चालक और बाइकर अधिक लापरवाह (हैरी 4, 5) फ्लैग-शहर के चालकों की मानसिकता. जुर्माना भरेंगे, लेकिन नियम नहीं मानेंगे – हर माह बढ़ रहा ट्रैफिक पुलिस का राजस्व- ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या संवाददाता, जमशेदपुरशहर में यातायात नियमों के प्रति ऑटो चालक और दो पहिया वाहन चालक सबसे अधिक लापरवाह हैं. ऑटो चालक सबसे अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, जबकि दो पहिया वाहन चालक इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के कारण हर माह राजस्व वसूली में इजाफा हो रहा है और ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर के वाहन चालक पकड़े जाने पर जुर्माना भरने को तैयार रहते हैं, लेकिन नियम नहीं मानने की कसम खा रखी है. नो पार्किंग जोन में ऑटो खड़ी कर सवारी बैठाते हैं, तो अधिकतर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनना चाहते हैं. हर माह बढ़ रहे नियम तोड़ने वालेयातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग की ओर से निरंतर जांच अभियान चलाया जाता है. शहरी क्षेत्र के पांचों थानों में यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. विभाग ने अप्रैल से अबतक 70 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला है. हर माह जुर्माना भरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है. पिछले साल उक्त समय में बीस- पच्चीस लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था. सीट बेल्ट के लिए भी चलता है अभियानट्रैफिक पुलिस चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी अभियान चला रही है. सीट बेल्ट नहीं पहने वालों की संख्या भी हर माह बढ़ रही है. नेताओं, जनप्रतिनिधियों व रसूखदारों का दबाव नियम तोड़ते पकड़े जाने के बाद चालान काटने के समय कुछ लोगों को छोड़ने के लिए नेता, जनप्रतिनिधि व रसूखदार पुलिस पर दबाव बनाते हैं. इससे कार्रवाई में कभी-कभी पुलिस को समस्या होती है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना सीट बेल्ट नहीं पहनने पर : 500 रु, दूसरी बार 1000 रु नो पार्किंग जोन में पार्किंग : 500 रु प्रति वाहन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर : 500 रु हेलमेट नहीं पहनने पर : 300 रु अन्य कागजात फेल होने पर : जुर्माना 2015 में ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजस्व वसूली (लाख रुपये में) थाना क्षेत्र = अप्रैल == मई == जून == जुलाई == अगस्त == सितंबर साकची : 0.89 ==1.31 == 2.9 == 2.16 == 2.48 == 2.55 बिष्टुपुर : 1.89 == 2.55 == 2.33 ==1.41 ==3.71 == 3.45 जुगसलाई : 0.13 == 1.26 == 1.80== 2.13 == 2.05 == 2.27 मानगो : 0.34 == 0.66== 0.68 == 1.20 == 0.76 == 0.78 गोलमुरी : 0.96 == 1.08 == 1.57 == 0.76 == 0.21 ==1.40 जुगसलाई में 24 वाहन जब्त, 80 हजार जुर्माना मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने शनिवार को जुगसलाई थाना के समीप चले जांच अभियान में 28 वाहनों को पकड़ा. इन वाहनों से 80 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. 24 चालकों ने जुर्माना देकर वाहन मुक्त कराया. जांच अभियान में एमवीआइ, परिवहन विभाग के अशोक चौधरी, विनोद कुमार मौजूद थे. \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रैफिक : ऑटो चालक और बाइकर अधिक लापरवाह (हैरी 4, 5)
ट्रैफिक : आॅटो चालक और बाइकर अधिक लापरवाह (हैरी 4, 5) फ्लैग-शहर के चालकों की मानसिकता. जुर्माना भरेंगे, लेकिन नियम नहीं मानेंगे – हर माह बढ़ रहा ट्रैफिक पुलिस का राजस्व- ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या संवाददाता, जमशेदपुरशहर में यातायात नियमों के प्रति ऑटो चालक और दो पहिया वाहन चालक सबसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement