स्तरीय अध्ययन सामग्री के साथ करें आइएएस की तैयारीकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी, जमशेदपुर के निदेशक संजय कुमार ने कैरियर से जुड़े सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं बेहतर कैरियर बनाना चाहती हूं. इसके बीबीए करूं या बीए, मार्ग दर्शन दें. -विनीता कुमारी, कदमाउत्तर : सरकारी सेवा को कैरियर की दृष्टि से सुरक्षित माना जाता है. अगर सरकारी सेवा में जाना चाहती हैं तो बीए करना उचित होगा. निजी क्षेत्र में नौकरी करने या अपना व्यवसाय करने के लिए बीबीए का पाठ्यक्रम चुन सकती हैं.प्रश्न : मैं बीए-पार्ट वन में हूं. डीएसपी बनना चाहता हूं. मार्ग दर्शन करें.-हरेंद्र कुमार, आदित्यपुरउत्तर :आप जेपीएससी के पाठ्यक्रम को आधार बना कर तैयारी शुरू करें. इसके लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर सटीक समय प्रबंधन के साथ ऐसी तैयारी करें ताकि ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ ही आपकी जेपीएससी की तैयारी भी पूरी हो जाये.प्रश्न : मैं बीए-पार्ट वन का छात्र हूं. पहले बैंकिंग की तैयारी करूं या आइएएस की. मार्ग दर्शन दें.-सुमित माझी, परसुडीहउत्तर : आइएएस क्लास वन की सेवा मानी जाती है. अगर आप आइएएस की तैयारी करने में सक्षम हैं तो अन्य सभी तैयारियां स्वत: पूरी हो जाती हैं. इसलिए आइएएस को आधार मानकर तैयारी करें. प्रश्न : क्या जेपीएससी की तैयारी पांच-छह महीने में संभव है ? -आफरीन, मानगोउत्तर : अगर आपने ग्रेजुएशन के दौरान इतिहास, भूगोल, राजनीति व्यवस्था, अर्थव्यस्था आदि विषयों का अध्ययन किया है. साथ ही जेपीएससी की तैयारियों में अभिरुचि है. नियमित रूप से चार-पांच घंटे अध्ययन कर सकते हैं. पर्याप्त अध्ययन सामग्री है तो पांच-छह महीने की तैयारी में सफलता मिल सकती है.प्रश्न : सिविल सेवा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें. -सेवारानी, ईचागढ़उत्तर : सातवीं से लेकर 12वीं तक की एनसीइआरटी की पुस्तकों का गहन अध्ययन करें. भारत सरकार द्वारा प्रकाशित ‘भारत-2015’ नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ‘हमारा संविधान, हमारी संसद, हमारी न्यायपालिका, स्वतंत्रता संग्राम आदि स्तरीय अध्ययन सामग्री का अध्ययन करें.
Advertisement
स्तरीय अध्ययन सामग्री के साथ करें आइएएस की तैयारी
स्तरीय अध्ययन सामग्री के साथ करें आइएएस की तैयारीकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में शनिवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें नारायणा आइएएस एकेडमी, जमशेदपुर के निदेशक संजय कुमार ने कैरियर से जुड़े सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं बेहतर कैरियर बनाना चाहती हूं. इसके बीबीए करूं या बीए, मार्ग दर्शन दें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement