जमशेदपुर: पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छठ घाट व्रतियों को मिलेगा. छठ घाटों की बिक्री या घेराबंदी नहीं करने दी जायेगी. सोमवार को एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में छठ घाटों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में छठ घाटों की सफाई, लाइटिंग एवं अन्य जरूरतों को पूर्व करने की जिम्मेवारी सभी कंपनियों एवं निकायों को सौंप दी गयी. बैठक में डीएसपी, स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि, निकायों के पदाधिकारी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.
5 नवंबर से शुरू होगी घाटों की सफाई
5 नवंबर से छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू होगा. यह नदी के जल स्तर पर निर्भर करेगा. फिलहाल नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है. आने वाले समय में भी जल स्तर ज्यादा होने पर प्रशासन की पहली प्राथमिकता नदी के डेंजर जोन को चिह्न्ति कर बेरिंकेटिंग करना होगा, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
तैरने वाले जवानों की घाट पर होगी तैनाती : इस साल घाटों पर तैरने वाले जवानों की मदद ली जायेगी. ताकि आपात स्थिति में ऐसे जवान डूबने वालों को बचा सकें.