28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े चार घंटे ठहरा रहा शहर (एमएम7 से 12)

साढ़े चार घंटे ठहरा रहा शहर (एमएम7 से 12)फ्लैग- छोटू पंडित हत्याकांड. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एनएच रहा जाम – 12:30 बजे डिमना चौक पर बैठे भाजपा समर्थक व छोटू पंडित के परिवार वाले- एक बजे सिटी एसपी-एसडीअो पहुंचे और वार्ता की, लेकिन नहीं बनी बात- चारों अोर लगी वाहनों की कतार, कई […]

साढ़े चार घंटे ठहरा रहा शहर (एमएम7 से 12)फ्लैग- छोटू पंडित हत्याकांड. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एनएच रहा जाम – 12:30 बजे डिमना चौक पर बैठे भाजपा समर्थक व छोटू पंडित के परिवार वाले- एक बजे सिटी एसपी-एसडीअो पहुंचे और वार्ता की, लेकिन नहीं बनी बात- चारों अोर लगी वाहनों की कतार, कई बसें फंसी- दोपहिया वाहन भी पार नहीं होने दे रहे थे समर्थक, कुछ बाइक सवारों से हाथापाई- कई स्कूली वाहन फंसे, जाम समर्थकों ने स्कूली वाहनों को जाने की दी छूट- जाम समर्थकों की संख्या बढ़ती गयी, तीन बजे के बाद टायरों में आग लगायी गयी- शाम 4:50 एसडीअो अौर सिटी एसपी के आश्वासन के बाद हटा जाम———————-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा नेता छोटू पंडित के हत्यारों की गिरफ्तारी और आश्रित को मुआवजा की मांग पर शुक्रवार को साढ़े चार घंटे तक डिमना चौक पर एनएच 33 जाम रखा गया. इसके कारण एनएच पर पारडीह रोड, घाटशिला रोड, डिमना रोड अौर डिमना लेक रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई बसें फंसी रहीं. सुबह से पोस्टमार्टम हाउस में जुटे भाजपा समर्थक, दाईगुट्टूवासी अौर छोटू पंडित के परिवार वालों को जानकारी मिली कि हत्या में नामजद लोग शुक्रवार की सुबह घूमते देखे गये. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास नहीं कर रही है. इसके बाद सभी आक्रोशित हो गये अौर भाजपा नेता आफताब अहमद सिद्दिकी, शशि भूषण शर्मा डब्ल्यू, भाजयुमो के अध्यक्ष रतन महतो, महिला भाजपा नेता राजपति देवी, उषा देवी, नीरा देवी के नेतृत्व में समर्थकों व छोटू के परिवार वालों ने डिमना चौक जाम कर दिया. करीब 20 मिनट में सिटी एसपी चंदन झा, एसडीअो आलोक कुमार, डीएसपी केएन मिश्रा, डीएसपी अमर पांडेय वहां पहुंचे. उन्होंने जाम करने वालों से बात की. लोगों ने आश्रित को मुआवजा अौर नौकरी या जीविका चलाने के लिए सरकारी व्यवस्था तथा हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी. सिटी एसपी अौर एसडीअो ने मुआवजा अौर नौकरी व जीविका का साधन पर सरकार स्तर से निर्णय होने तथा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी होने की बात कही. जाम कर रहे लोगों ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बताने की मांग की, जिसे बताने से सिटी एसपी ने इनकार कर दिया. इसके बाद वार्ता फेल हो गयी. जाम जारी रहा. समय के साथ जाम समर्थकों की संख्या अौर जाम में फंसे वाहनों की संख्या बढ़ती गयी. जाम समर्थक दोपहिया वाहन को भी पार नहीं होने दे रहे थे. एक-दो लोगों के साथ हाथापाई भी की गयी. डेढ़-पौने दो बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद जाम में स्कूली बच्चों के कई वाहन फंस गये. जाम समर्थकों ने स्कूली बस, स्कूली वैन, स्कूली बच्चों के लेकर जाने वाले दुपहिया वाहनों को जाने की छूट दी. पुन: लगभग दो बजे सिटी एसपी अौर एसडीअो ने वार्ता शुरू की. वार्ता में भाजपा नेता विकास सिंह भी शामिल हुए. छोटू पंडित की पत्नी को आंगनबाड़ी सेविका की नौकरी देने की बात हुई, लेकिन उस पर अंतिम सहमति नहीं बनी. इसके बाद जाम अौर जाम समर्थक बढ़ते गये अौर रोड पर टायर जलाये गये. चार बजे के बाद फिर वार्ता शुरू हुई. सिटी एसपी व एसडीअो के आश्वासन के बाद शाम 4. 50 बजे जाम खत्म कर दिया गया. भाजपा महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद,विनोद सिंह, चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा समेत कई भाजपा नेता जाम स्थल पर पहुंचे थे.—————छोटू पंडित की पत्नी को आंगनबाड़ी सेविका की नौकरी देने तथा 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया. -आफताब अहमद सिद्दिकी, भाजपा नेता.——————जाम समर्थकों ने मांग पत्र दिया है, जिसमें कई मांगे हैं. इसपर सरकारी स्तर से निर्णय लिया जा सकता है. लिखित मांग पत्र लेकर उपायुक्त को अग्रसारित कर दिया गया है, जिसे सरकार को अग्रसारित किया जायेगा. -आलोक कुमार, एसडीअो.—————–क्या है मांग छोटू पंडित के भाई मनीष पाठक ने एसडीअो व सिटी एसपी को सौंपे लिखित मांग पत्र में पत्नी को चतुर्थ वर्गीय नौकरी, उचित मुआवजा राशि और नामजद लोगों की 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है. छोटू पंडित की पत्नी व उसके दो बच्चों के भरण-पोषण की व्यवस्था नहीं रहने के कारण चतुर्थ वर्गीय नौकरी देने में प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें