टाटा : यात्री से मारपीट व अवैध वसूली में टीटीइ तलब- जनरल टिकट रहने के बावजूद यात्रियों से की वसूली – ओरिजनल आइडी प्रूफ नहीं देने पर की थी पिटाई – आरोपी को लिखित रूप से अपना पक्ष रखने को कहा गया- चक्रधरपुर के डीसीएम जेएन बाखला को जांच की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर स्टेशन में गोविंदपुर निवासी ठाकुर प्रसाद महतो, पिंटू महतो और छोटेलाल महतो के पास जनरल टिकट होने के बावजूद टीटीइ की ओर से मारपीट व पैसा वसूलने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए शुक्रवार को आरोपी टीटीइ पी रमेश कुमार को चक्रधरपुर तलब किया गया. आरोपी टीटीइ को अपना पक्ष लिखित रूप से रखने को कहा गया है. चक्रधरपुर के डीसीएम जेएन बाखला मामले की जांच कर रहे हैं. सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने प्रभात खबर को बताया कि पी रमेश कुमार मामले की जांच शुरू हो गयी है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.——————दपू रेल जीएम आज सेवानिवृत्त होंगेजमशेदपुर. दपू रेल के जीएम राधेश्याम शनिवार को सेवानिवृत्त होंगे. मध्य पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता को दपू रेलवे जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. ————टाटा : आरके सिन्हा आज होंगे सेवानिवृत्तजमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त आरके सिन्हा शनिवार को सेवानिवृत्त होंगे. उनसे नये सहायक सुरक्षा आयुक्त श्रवण कुमार चौधरी चार्ज लेंगे. इसके लिए शुक्रवार को श्री चौधरी टाटानगर पहुंचे. ———————–कांड्रा, चांडिल होकर चलेगी बिलासपुर-पटना छठ स्पेशल- टाटानगर में नहीं आयेगी यह ट्रेन जमशेदपुर. दपू रेल प्रशासन ने टाटा की बजाय चक्रधरपुर, कांड्रा, चांडिल के रास्ते बिलासपुर-पटना छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन (08291) 15 नवंबर अौर 18 नवंबर को बिलासपुर से शाम सात बजे पटना के लिए चलेगी. वापसी में यह ट्रेन (08292) पटना से 16 नवंबर अौर 19 नवंबर को बिलासपुर के लिए खुलेगी. यह ट्रेन चक्रधरपुर, कांड्रा, चांडिल में रूकेगी. ——————टाटा-विशाखापत्तनम का एक फेरा रद्दजमशेदपुर. टाटा-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (08189/08190) का परिचालन बीच में बंद कर दिया गया है. ट्रेन 14 नवंबर तक चलाया जाना था, लेकिन दुर्गापूजा के बाद यात्री की संख्या में कमी होने के कारण रेल प्रशासन ने 13 नवंबर को टाटानगर से अौर 14 नवंबर को विशाखापत्तनम से एक फेरा परिचालन रद्द कर दिया है. —————- सेकेंड इंट्री गेट : शुरू में एक टिकट काउंटर खुलेगाजमशेदपुर. बर्मामाइंस की ओर से टाटानगर स्टेशन में जाने के लिए सेकेंड इंट्री गेट में पहले चरण में एक जनरल टिकट काउंटर खोला जायेगा. इसकी तैयारी में चक्रधरपुर डिवीजन कॉमर्शियल विभाग जुट गया है. शुक्रवार को चक्रधरपुर डिवीजन रेलवे सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने टाटानगर स्टेशन सेकेंड्र इंट्री गेट का निरीक्षण किया. काउंटर खोलने के लिए अबतक हुए कार्य पर सीनियर डीसीएम ने संतोष जताया.————— जोनल ट्रेनिंग सेंटर का मेस हो हाइटेकजमशेदपुर. सीनी स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर का मेस हाइटेक बनाया जायेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है. मेस को आउटसोर्स कर अप-टू-मार्क बनाने की योजना है. दो वर्षों के लिए मेस संचालन पर रेलवे 3.86 करोड़ रुपये खर्च करेगी. \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा : यात्री से मारपीट व अवैध वसूली में टीटीइ तलब
टाटा : यात्री से मारपीट व अवैध वसूली में टीटीइ तलब- जनरल टिकट रहने के बावजूद यात्रियों से की वसूली – ओरिजनल आइडी प्रूफ नहीं देने पर की थी पिटाई – आरोपी को लिखित रूप से अपना पक्ष रखने को कहा गया- चक्रधरपुर के डीसीएम जेएन बाखला को जांच की जिम्मेवारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement