छोटू के हत्यारों का निकला वारंट, आज हो सकती है कुर्की- शनिवार को कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट लेगी पुलिस – कई को पूछताछ के लिए लिया गया हिरासत में – दूसरे दिन भी क्षेत्र में तैनात रही पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित उर्फ मुनीष पाठक की हत्या मामले में मानगो थाने में बड़ा भाई मनीष पाठक के बयान पर विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन सिंह और चंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से पांचों फरार है. पुलिस सभी की तलाश में छापामारी कर रही है. वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. जबकि फरार पांचों अपराधी का गिरफ्तारी का वारंट मानगो पुलिस ने कोर्ट से निर्गत करा लिया है. शनिवार को पुलिस पांचों के घर की कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत करायेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांचों के घर की पुलिस शनिवार को कुर्की कर सकती है. दूसरी तरफ पुलिस ने दूसरे दिन में सुरक्षा के मद्देनजर दाईगुट्टू काली मंदिर के पास फोर्स तैनात रखा. शुक्रवार शाम में फोर्स हटा लिया गया. इस संबंध में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने खुद हर बिंदू पर जांच कर रहे हैं. एसएसपी ने मानगो में सुरक्षा के लिए डीएसपी समेत थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिये हैं. शुक्रवार की सुबह से शाम तक मानगो थाना व दाईगुट्टू में पुलिस पदाधिकारी जुटे रहे.———-पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारीमानगो पुलिस ने विकास, तेजू समेत अन्य आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की है. पुलिस विकास के रिश्तेदार समेत कुछ दोस्तों के घर पर भी पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस टीम डीएसपी अमित कुमार व डीएसपी केएन मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है. इधर, शुक्रवार को दो दिन बाद मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ छुट्टी से लौट आये हैं. उन्होंने अपने स्तर से आरोपियों की तलाश में कई जगह पर छापेमारी की.
Advertisement
छोटू के हत्यारों का निकला वारंट, आज हो सकती है कुर्की
छोटू के हत्यारों का निकला वारंट, आज हो सकती है कुर्की- शनिवार को कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट लेगी पुलिस – कई को पूछताछ के लिए लिया गया हिरासत में – दूसरे दिन भी क्षेत्र में तैनात रही पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित उर्फ मुनीष पाठक की हत्या मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement