23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करबला के मैदान में सच्चाई की हुई जीत (ऋषि: फोटोअभी नहीं आयी है )

करबला के मैदान में सच्चाई की हुई जीत (ऋषि: फोटोअभी नहीं आयी है )शास्त्रीनगर में अल इर लामिया स्पोर्टिंग का जिक्र- ए- शहादत (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशास्त्रीनगर में जुमा काे जिक्र- ए- शहादत का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताआें ने कहा कि मुहर्रम के माह में हक की जीत हुई थी. हक की बात करना, हक […]

करबला के मैदान में सच्चाई की हुई जीत (ऋषि: फोटोअभी नहीं आयी है )शास्त्रीनगर में अल इर लामिया स्पोर्टिंग का जिक्र- ए- शहादत (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशास्त्रीनगर में जुमा काे जिक्र- ए- शहादत का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताआें ने कहा कि मुहर्रम के माह में हक की जीत हुई थी. हक की बात करना, हक की दावत देना और हक के बारे में लोगों से चर्चा करना पुण्य का कार्य है, जिसे हम इबादत के रूप में लेते हैं. करबला के मैदान में सचाई की जीत हुई थी. यह इस बात का गवाह है कि आज पूरी दुनिया इमाम हुसैन और हसन की शहादत को याद कर रही है. हजरत इमाम हुसैन ( रअ.) की अजीम शहादत मानवता की मेराज है. जिस पर न कोई पहुंचा है और न कयामत तक काेई पहुंच पायेगा. इमाम हुसैन की शहादत के जिक्र पर पत्थर दिल भी मोम हो जाता है और आंखे नम हो जाती हैं. इमाम हुसैन ने मदीना से करबला का सफर सत्ता और शासन-प्रशासन के लिए नहीं किया था, बल्कि यजीद की मुखालफत में हिस्सेदार बनना चाहते थे. याद की गयी इमाम हुसैन की कुरबानी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में अल इर लामिया स्पोर्टिंग की आेर से जुमेरात काे बाद नमाज ए इशा अजीमुश्शान जलसा जिक्र- ए- शहादत का आयाेजन किया गया. इमाम हुसैन (रअ.) एवं उनके परिवार की कुरबानी की याद में उक्त धार्मिक आयोजन काे मक्का मसजिद धातकीडीह के इमाम माैलाना मंजर माेहसिन, मुफ्ती आबिद हुसैन आैर कटक से आये माैलाना जलालुद्दीन कमर ने संबाेधित किया. इसकी अध्यक्षता फारुखी मसजिद के इमाम माैलाना अब्दुल मुबीन ने की. इस अवसर पर नातखां शाहिद फैजी ने अपनी बाताें काे मजबूती के साथ रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें