टीएमएच में मरीज, चिकित्सक व परिजनों के संबंध दुरुस्त होंगे (संपादित)फ्लैग ::: डॉक्टर ऑनलाइन में कई सारी समस्याओं पर बात, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर पर चिकित्सकों ने दी सलाहजमशेदपुर : टीएमएच में मरीजों, चिकित्सकों और मरीज के परिजनों के बीच आपसी संबंध को और मधुर किया जायेगा. यह बातें टाटा स्टील के जीएम मेडिकल सर्विसेज डॉ जी रामदास ने गुरुवार को डॉक्टर ऑनलाइन के दौरान कहीं. मौके पर कई सारे सवाल भी उठाये गये. सीनियर फिजीशियन डॉ सतीश प्रसाद ने ब्लड प्रेशर व ब्लड सुगर को लेकर कई चिकित्सीय सलाह दीं. करम अली खान ने कहा कि जब पेशेंट डिस्चार्ज होता है, तब उससे वहां का फीडबैक लिया जाये. इससे सही गुणवत्ता का पता चलेगा. इसके अलावा मामूली दवा भी बाहर से लेना पड़ता है, जिसे रोका जाना चाहिए. इस पर जीएम ने कहा कि दवाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. बाकी दिक्कतों को दूर करने की जरूरत है. मौके पर शेखर पॉल ने कहा कि मरीजों के साथ चिकित्सकों व कर्मचारियों का व्यवहार को दुरुस्त करने की जरूरत है. जीएम डॉ रामदास ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र को दुरुस्त करने के लिए आपसी रिश्तें और व्यवहार के बारे में सबको जानकारी दी जा रही है. हालांकि, हालात पहले से बेहतर हुए हैं. अगर कोई कमी है तो उसे भी दूर किया जायेगा. इस दौरान एके सिंह ने कहा कि दवाओं का स्टैंडर्ड बेहतर नहीं है, उसको बेहतर करने की जरूरत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीएमएच में मरीज, चिकत्सिक व परिजनों के संबंध दुरुस्त होंगे (संपादित)
टीएमएच में मरीज, चिकित्सक व परिजनों के संबंध दुरुस्त होंगे (संपादित)फ्लैग ::: डॉक्टर ऑनलाइन में कई सारी समस्याओं पर बात, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर पर चिकित्सकों ने दी सलाहजमशेदपुर : टीएमएच में मरीजों, चिकित्सकों और मरीज के परिजनों के बीच आपसी संबंध को और मधुर किया जायेगा. यह बातें टाटा स्टील के जीएम मेडिकल सर्विसेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement