सुवर्णरेखा श्मशान घाट के पास सरकारी जमीन घेरा, प्रशासन अनभिज्ञ (हैरी 8 से 10) – टाइगर जवानों ने गुरुवार को मामले की जांच की- नहीं पता चला सका, कौन घेर रहा सरकारी जमीन – जमीन को टीन के सहारे चारों ओर से घेर लिया गया हैसंवाददाता, जमशेदपुर साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट की दीवार के पास (श्रीश्री मां तारा मां शमा बाबा नीलकंठ सार्वजनिक श्मशान घाट समाधि स्थल के सामने) की सरकारी जमीन भू माफिया टीन से घेर रहे हैं. गुरुवार को जमीन अतिक्रमण की सूचना पर दो टाइगर जवान पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की. थोड़ी देर में ही वहां भीड़ जमा हो गयी, लेकिन जमीन कौन घेर रहा है, इसका पता नहीं चल सका. पूरे क्षेत्र को टीन से घेरकर गेट लगा दिया गया है. रोक के बावजूद गिराया गया फ्लाइ एशटीना से जमीन घेरने के बाद अंदर फ्लाइ एश गिराया गया है. संभवत: जमीन को समतल करने के लिए फ्लाइ एश गिराया गया है, जबकि क्षेत्र में फ्लाइ एश गिराने पर रोक लगी है. क्या है मामला साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट की दीवार के पास श्रीश्री मां तारा मां शमा बाबा नीलकंठ सार्वजनिक श्मशान घाट समाधि स्थल है. उसके ठीक सामने खाली जगह है. कुछ लोगों ने बांस, बल्ली, प्लास्टिक लगा गोदाम बना लिया है. वहीं पर खाली जमीन घेरा जा रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि मेरी जानकारी में अतिक्रमण की कोई सूचना नहीं है. सीतारामडेरा पुलिस के अनुसार कोई शिकायत करेगा, तो जाकर देखेंगे. अतिक्रमण की कोई शिकायत नहीं मिली है. किसकी है जिम्मेवारी सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने की जिम्मेवारी सीओ के साथ स्थानीय थाना की होती है. शहर में पूर्व एसएसपी नवीन कुमार ने बिरसानगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में कोताही बरतने पर बिरसानगर थानेदार सहित पूरी टीम को बदल दिया था.
Advertisement
सुवर्णरेखा श्मशान घाट के पास सरकारी जमीन घेरा, प्रशासन अनभज्ञि (हैरी 8 से 10)
सुवर्णरेखा श्मशान घाट के पास सरकारी जमीन घेरा, प्रशासन अनभिज्ञ (हैरी 8 से 10) – टाइगर जवानों ने गुरुवार को मामले की जांच की- नहीं पता चला सका, कौन घेर रहा सरकारी जमीन – जमीन को टीन के सहारे चारों ओर से घेर लिया गया हैसंवाददाता, जमशेदपुर साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट की दीवार के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement